23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: खुद को विदेशी बताकर शिकायत कराने आया युवक ही हो गया गिरफ्तार, हैरान करने वाला हुआ खुलासा..

गया पुलिस के पास एक चौंकाने वाला मामला आया. जहां एक युवक खुद को विदेशी बताकर अपने साथ लूटपाट का केस दर्ज कराने थाने पहुंचा. पुलिस ने जब विदेशी से लूट का मामला बन सक्रियता बढ़ाई तो हैरान करने वाले खुलासे हुए...

Bihar Crime News: एक युवक अपने को विदेशी (बेल्जियम निवासी) बता कर लोगों से रूपए ऐंठता था. वह अपने खिलाफ कुछ आपराधिक घटनाओं का हवाला देकर लोगों के बीच सहानभूति का पात्र बनता और फिर उनसे पैसे मांगता था. इतना ही नहीं बल्कि वह पुलिस थाने पहुंचकर केस भी दर्ज कराता था लेकिन इसबार वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया और हवालात पहुंच गया.

गोवा के युवक को गिरफ्तार किया गया

गया में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड के पास टोटो चालक के खिलाफ लूटपाट का फर्जी केस कराने पहुंचे गोवा के युवक सेबी डिसिल्वा को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस धोखाधड़ी को लेकर सिविल लाइंस थाने के दारोगा अनिल कुमार सिंह के बयान पर गोवा के रहनेवाले सेबी डिसिल्वा के विरुद्ध धारा 420, 421, 182 व 211 के तहत कांड संख्या 178/23 दर्ज की है. यह जानकारी पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी आशीष भारती ने दी.

Also Read: Bihar: छपरा में राजद नेता सुनील राय का अपहरण, CCTV में कैद पूरी घटना, स्कॉर्पियो में जबरन बैठाकर भागे बदमाश
24 घंटे के अंदर पूरी घटना का किया खुलासा

एसएसपी ने बताया कि गोवा के नॉर्थ जिले के परनेन थाना क्षेत्र के टेनबाग मोजिम हाउस नंबर 155 ए के रहनेवाले पारकल डिसिल्वा का बेटा 26 वर्षीय सेबी डिसिल्वा रविवार की शाम करीब तीन बजे सिविल लाइंस थाने में आया. दारोगा को सेबी डिसिल्वा ने अंग्रेजी भाषा में बातचीत करते हुए बताया कि वह बेल्जियम का रहने वाला है. इंडिया भ्रमण करने को लेकर 11 मार्च को गया शहर आया.

गया शहर के सरकारी बस स्टैंड में वह आया और एक टोटो वाले को बोला कि उन्हें यूरो मुद्रा बदलना है. किसी एक्सचेंज या होटल के पास ले चलो. लेकिन, टोटो चालक ने उन्हें एक सूनसान स्थान पर ले जाकर पिस्तौल दिखायी. जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल, लैपटॉप व विदेशी मुद्रा 3100 यूरो लूट लिये.

कई बिंदुओं पर किये गये सवाल में उलझने लगा, तो पुलिस को हुई आशंका

एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल पर छानबीन की, तो वहां स्थानीय लोगों ने घटना से इनकार किया. पुलिस टीम के मन में कई सवाल पैदा होने लगे. पीड़ित सेबी डिसिल्वा के बताये अनुसार उन सभी स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच की गयी, तो एक स्थानीय व्यक्ति से सेबी डिसिल्वा बातचीत करना मिला. उस स्थानीय व्यक्ति को खोजा गया और उससे बातचीत की गयी, तो उसने बताया कि सेबी डिसिल्वा गांधी मैदान-एपीआर मॉल के पास मिला और उन्हें बताया कि वह गोवा का रहनेवाला है और उसका सामान ट्रेन में चोरी हो गया है. उन्होंने सेबी डिसिल्वा को 1100 रुपये भी दिया.

उसके बाद पुलिस टीम ने पीड़ित सेबी डिसिल्वा से पूछताछ शुरू की, तो पहले उसने बताया कि उसे हिंदी बोलने नहीं आता है. लेकिन, पुलिस टीम ने अपना फॉर्मूला लगाया, तो वह कुछ देर में हिंदी भाषा में बातचीत करना शुरू कर दिया. इससे पुलिस टीम को पूरी तरह शक हो गया कि यह युवक इंडिया का रहनेवाला है और पुलिस को विदेशी बता कर सहानुभूति लेकर शहरवासियों से मदद के नाम पर रुपये एंठने के चक्कर में लगा है.

सासाराम टाउन थाने में भी ऐसी घटना को लेकर दर्ज करा चुका है प्राथमिकी

एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने पूरी सख्ती के साथ सेबी डिसिल्वा से पूछताछ शुरू की, तो उसने बताया कि वह गाेवा का रहनेवाला है. वह देश के कई राज्यों में घूम-घूम कर विभिन्न थानों में लूटपाट की शिकायत दर्ज कराता है और थाने के आसपास रहनेवाले शहरवासियों से विदेशी होने का सहानुभूति लेकर उनसे रुपये ठगता है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें