Bihar: भागलपुर में मोबाइल झपटमारों का आतंक, आप राह चलते बन जाएंगे शिकार, जानिए कैसे चुनते हैं टारगेट…
बिहार के भागलपुर में बाइक सवार झपटमारों का आतंक है. ये झपटमार राह चलते लोगों के मोबाइल को छीन लेते हैं और बाइक से फरार हो जाते हैं. पुलिस का भय इन झपटमारों को थोड़ा भी नहीं है इसलिए वो बेखौफ होकर इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
Bihar Crime News: बिहार में चलते हुए राहगीरों के हाथ से मोबाइल तो गले से सोने की चेन झपटने की घटना तेजी से अब बढ़ी है. राजधानी पटना के साथ-साथ अब भागलपुर जिले में भी ये घटनाएं अब तेजी से बढ़ी है. शहरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि अब अन्य क्षेत्रों में भी लोग इसका शिकार बन रहे हैं. महाशिवरात्री के दिन झपटमारों ने महिलाओं के साथ इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस प्रशासन का खौफ भागलपुर के इन झपटमारों के अंदर नहीं रहा. ये बेखौफ होकर बीच सड़क पर इन घटनाओं को अंजाम देते हैं.
महाशविरात्रि के दिन जमकर मचाया उत्पात
महाशविरात्रि को लेकर जहां एक तरफ काफी संख्या में श्रद्धालु भागलपुर की मंदिरों में पूजा करने पहुंचे थे, तो वहीं दूसरी ओर चोर व झपटमार इसको अवसर बनाने में लगे थे. जोगसर थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ानाथ मंदिर रोड पर शनिवार को युवती से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो गये. पीड़िता नेहा ने बताया कि वह शिवरात्रि के अवसर पर बूढ़ानाथ मंदिर पूजा करने के लिए जा रही थी. वहीं, बूढ़ानाथ मंदिर और शिव शक्ति मंदिर में शातिरों ने भीड़ का फायदा उठा कर करीब आधा दर्जन महिलाओं की चेन उड़ा दिये.
बाइक सवार झपटमारों ने छीने मोबाइल
वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगायी गयी पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में ही जुटी रही. शुक्रवार देर शाम बड़ी खंजरपुर स्थित कोचिंग से निकल कर अपनी बाइक से घर जा रहे एक छात्र से मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गये. वह शिकायत लेकर बरारी थाना पहुंचे, लेकिन मामला तिलकामांझी थाना क्षेत्र का बता कर उन्हें वहां भेज दिया गया. आवेदक ने बताया कि उनका छोटा भाई कोचिंग से निकलने के बाद नौलखा कोठी के सामने सड़क पर पहुंचा. जहां वह अपनी बाइक लगा कर मोबाइल से बात करने लगा. इसी दौरान पीछे से बाइक पर आये झपटमारों ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया और फरार हो गये.
Also Read: Let’s Inspire Bihar में सक्रियता ने बढ़ाई विकास वैभव की टेंशन? IPS ने गृह विभाग को पत्र लिखकर गिनाए अपने काम!
झपटमार किन्हें बनाते हैं टारगेट? रहिए सतर्क
बता दें कि बाइक पर सवार होकर ये चोर व झपटमार घूमते हैं. अधिकतर मामले उन सड़कों पर होते हैं जहां थोड़ा सुनसान हो या आसपास आबादी अधिक नहीं हो. ये झपटमार उन लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जो आम तौर पर सड़क पर फोन पर बात करते या बेफिक्र होकर चैटिंग करते जा रहे होते हैं. झपटमार बाइक से आते हैं और तेजी से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं. ये आगे चलकर इधर-उधर की गलियों में गायब हो जाते हैं.