Bihar: भागलपुर में नशेड़ी ने पहले बेटे को पुलिस से पकड़वाया, फिर रेत दिया पत्नी का गला, जानें मामला…

Bihar Crime: भागलपुर मे एक नशेड़ी ने पहले अपने बेटे को गलत आरोप लगाकर थाने में बंद कराया और उसके बाद अपनी पत्नी का गला रेत दिया. हालात ऐसे बने कि पुलिस ने युवक को थाने से छोड़ा और पुलिस गाड़ी में लादकर ही महिला को अस्पताल ले गये..

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2022 10:12 AM

Bihar Crime News: भागलपुर में एक पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी का गला रेत दिया. घटना रविवार देर शाम बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज महेशपुर की है. घायल महिला को पुलिस ने आनन फानन में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस आरोपित पति की गिरफ्तारी में जुट गयी. मामला हैरतंगेज तब बन गया जब जानकारी मिली कि आरोपित ने पहले अपने बेटे को पुलिस से पकड़वा दिया था. उसके बाद पत्नी को अकेला पाकर घर में ही धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया.

नशे की लत में बेचा जमीन, परिवारिक विवाद छिड़ा

अस्पताल में अपनी मां के साथ मौजूद बेटे विकास कुमार यादव ने बताया कि वह मजदूरी कर अपना और अपनी मां का ख्याल रखता है. कुछ माह पहले ही उसके पिता मटरू यादव ने नशे की लत को पूरा करने के लिए बिना घर में कुछ बताये उनकी दो कट्ठा जमीन में से एक कट्ठा जमीन बेच दिया था. दाे सप्ताह पूर्व ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली. इसके बाद बाप-बेटे के बीच विवाद शुरू हो गया था. उसकी मां चुन्नी देवी बेटे का साथ दे रही थी.

गलत सूचना देकर पहले बेटा को गिरफ्तार कराया

विकास ने बताया कि विवाद को लेकर ही उसके पिता ने रविवार को बबरगंज थाना जाकर पुलिस को गलत सूचना दी कि उसका बेटा यानी वह अपने पास देसी कट्टा रखता है और उसकी हत्या करने के लिए वह कट्टा लेकर घूम रहा है. उक्त सूचना पर बबरगंज पुलिस रविवार शाम उसे पकड़ कर थाना लेकर आ गयी. इसके बाद उसका पिता मटरू अपने घर गया और अपनी पत्नी चुन्नी देवी पर धारदार हथियार से वार कर उसका गला रेत दिया.

Also Read: Bihar: पुल निर्माण कार्य में लगा युवक लापता, गंगा में खून देखकर फैली सनसनी, काम छोड़कर भागे अन्य कर्मी
थाने में मिली जानकारी, पुलिस जीप से बेटा लेकर गया अस्पताल

इस बात की जानकारी मोहल्ले के ही किसी व्यक्ति ने आकर थाने में दी. इसके बाद पुलिस ने विकास को छोड़ दिया. वह अपनी मां को पुलिस जीप पर ही लेकर मायागंज अस्पताल आ गया. विकास ने बताया कि उसका पिता अलीगंज चौक पर पान की गुमटी लगाता है. हमेशा शराब के नशे में चूर रहता है. दिन भर के कमाये पैसों से हर दिन उसका पिता शराब पीता है. इसकी वजह से उसे अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी. मजदूरी कर अपना और अपनी मां का भरण-पोषण करने लगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version