बिहार: कटिहार में पत्नी को धारदार हथियार से काटकर मार डाला, हत्या के बाद सनकी पति ने भी की खुदकुशी
कटिहार में एक सनकी ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद पति ने भी खुदकुशी कर ली. इस घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं. वहीं मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. दोनों अपने पीछे दो बच्चे भी छोड़ गए हैं.
कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के धरमेली गांव में शुक्रवार को घरेलू विवाद में सनकी पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद पति ने भी घर से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बांस के बिट्टा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर दोनों शवों को जब्त कर जांच पड़ताल में जुट गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले दो साल से घरेलू विवाद को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था.
बांसबाड़ी में फांसी लगाकर पति ने भी की आत्महत्या
रौतारा थाना क्षेत्र के धरमेली गांव में घरेलू विवाद के कारण पति धर्मेन्द्र मंडल ने अपनी पत्नी रूबी देवी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और खुद भी धर्मेंद्र मंडल गांव के ही समीप बांसबाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक महिला की मंझली बहन फुलहरा मनसाही थाना क्षेत्र निवासी ने लड़के पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वालों ने मिलकर तेज धारदार हथियार से काटकर हमारी बहन की हत्या कर दी है. हत्या के बाद इनके पति ने सोचा अब हम नहीं बच पायेंगे. इस भय से लड़के ने भी आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी व रौतारा थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर कर जांच में जुट गये. पुलिस ने बताया की प्रथम दृष्टया में घटना की आरंभिक जांच से पता चलता है कि घटना क्रम में एक कमरें में धर्मेंद्र मंडल ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी है.
घटना के वक्त दोनों बच्चे गये थे स्कूल
विवाद के पीछे का कारण आपसी विवाद है. जिसमें कि पति द्वारा पैसे की बर्बादी को लेकर पत्नी के द्वारा विरोध की जा रही थी. इसी बीच शुक्रवार को इनके बच्चे जब स्कूल गये हुए थे. बच्चे के स्कूल जाने के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगी. जिसके बाद पति ने इस घटना को अंजाम दिया .पुलिस हर पहलुओं पर विन्दुबार जांच कर रही है. ताकि हत्या के पीछे और भी कोई कारण होते हैं तो उसकी भी जांच की जायेगी. अगर सूत्रों पर यकीन करें तो घटना का कारण शराब बताया जाता है.
Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में गैंगवार को लेकर खुफिया विभाग ने 6 महीने पहले किया था अलर्ट, सच हुआ साबित
शराब के नशे में चूर रहने की चर्चा
ग्रामीण बताते हैं कि पति प्रत्येक दिन शराब के नशे में घर आता था. पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. आज भी वे शराब के नशे में धुत होकर आया हो और पत्नी के साथ विवाद छिड़ जाने के कारण पत्नी रूबी देवी की हत्या कर और खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, रौतारा थाना अध्यक्ष दिलशाद खान घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. मृतक के दोनों बच्चे एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.
शराब की लत ने हंसते खेलते परिवार को उजाड़ा
कटिहार में शराब की लत ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया. पति ने पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली. इस घटना से दो छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गये. उनका भरण पोषण अब कैसे होगा. यह सोचकर परिजन परेशान हो रहे हैं. आत्महत्या के चर्चा गांव में दिनभर होते रही. घटना को लेकर गांव में माहौल गमगीन हो गया था. घटना को लेकर गांव में ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी. चर्चा में लोग बोल रहे थे कि पति शराबी था. प्रत्येक दिन शराब पीकर घर आता था. पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. हो सकता है कि वो शुक्रवार को भी शराब के नशे में घर आया हो और पत्नी से विवाद होने के कारण पत्नी की पहले तेज धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी और बाद में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.
बच्चे हुए अनाथ..
कुछ लोग यह भी बोल रहे थे कि अब उनके संतानों को भला कौन देखेगा. उनके बच्चों का भविष्य क्या होगा. बता दें कि घटना के वक्त घर में सिर्फ दोनों पति और पत्नी ही मौजूद थे. उनके दोनों बच्चे पढ़ाई करने हेतु विद्यालय गए हुए थे. घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते दोनों घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतिका रूबी देवी के मायके पक्ष के लोग भी धर्म अली गांव पहुंच गए और रूबी देवी का सब देखकर दहाड़े मार कर रोने लगे. मृतिका के भाई एवं बहन ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गये. रोतारा थानाध्यक्ष ने बताया कि डबल मर्डर मामले में तहतक जाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान की जा रही है.