15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: कटिहार में पत्नी को फंदे से लटका देखा तो पति ने कर ली आत्महत्या, जिंदा बच गयी पत्नी, जानें मामला..

Bihar News: कटिहार में अपनी पत्नी को फंदे से लटकता देखकर एक पति ने खुद भी फंदा लगा लिया और अपनी जीवन की इहलीला खत्म कर ली. इधर पत्नी की जान बच गयी और पति इस दुनिया से विदा हो गया. जानें पूरा मामला...

Bihar News: कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी अंतर्गत पुरानी सेमापुर में पति-पत्नी के विवाद में पति ने पत्नी को फंदा लगाता देखा तो उसने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. वहीं फंदा लगाने वाली पत्नी जिंदा बच गयी. महिला को उपचार के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया. पति लड्डू चौधरी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया.

सुबह टहलने निकला पति तो पत्नी फंदे से लटकी

सकरैली पंचायत के वार्ड दो पुरानी सेमापुर निवासी जयराम जान चौधरी के पुत्र लड्डू चौधरी व उसकी पत्नी शीलम देवी के बीच पारिवारिक कलह शुरु से चल रहा था. लड्डू चौधरी राजमिस्त्री था. दो पुत्र व एक पुत्री का पिता लड्ड और शीलम के बीच मंगलवार रात को भी विवाद हुआ. पड़ोस के घर मेंश्राद्ध का भोज खाकर सपरिवार घर आया. सुबह टहलने बाहर गया. वापस घर आया, तो पता चला पत्नी दरवाजा लगाकर सोयी है.

पत्नी को फंदे से लटका देख खुद भी दे दी जान, पत्नी बची

जब आवाज लगाने पर भी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला,तो लड्डू को शक हुआ. घर के अंदर देखा तो पत्नी गले में फंदा लगा रही थी. लड्डू को लगा कि उसकी पत्नी ने फंदे से लटक कर जान दे दी है. जिसके बाद उसने दरवाजा बंद करके खुद भी गले में फंदा लगाकर लटक गया. ग्रामीण भेजाघर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, तो देखा लड्डु की मौत हो चुकी है. वहीं उसकी पत्नी की सांस चल रही थी. लोगों ने पत्नी को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा. पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी.

Also Read: बिहार निकाय चुनाव: अतिपिछड़ा आयोग कबतक सौंपेगा रिपोर्ट? जानें दिसंबर के पहले कैसे होगा इलेक्शन
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

वहीं सेमापुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा. घटना से पूरा गांव हतप्रभ है. वहीं मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया है. लोग बताते हैं कि लड्डू चौधरी काफी मेहनती थे. लोग उसकी मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं. जख्मी पत्नी का इलाज चल रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें