Bihar Crime News: भागलपुर जिला अंतर्गत गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल का पुत्र आशीष मंडल हाल में ही बरारी थाना क्षेत्र में हुए मारपीट और फायरिंग मामले में आरोपित है. बरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला के समीप जमीन पर अवैध कब्जा मामले में पुलिस ने विधायक पुत्र समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ वारंट लिया है और गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आरोपित नहीं आ सके हैं इस बीच अब पीड़िता को अस्पताल में असुरक्षा का भय सता रहा है.
भागलपुर के मायागंज स्थित JLNMCH अस्पताल के पेइंग वार्ड में भर्ती जमीन कारोबारी लाल बहादुर की पत्नी माधुरी ने रविवार को एक दावा किया है. इनका कहना है कि दोपहर करीब तीन बजे एक व्यक्ति हेलमेट पहन कर हमारे पास आया. उस वक्त हम बेड पर अकेले थे. आने के साथ ही उस युवक ने मेरे इलाज का कागज और जांच रिपोर्ट मांगा. मुझे शक हुआ, तो उससे पूछताछ करने लगी. इसके बाद युवक भाग गया. हमने अस्पताल में तैनात गार्ड से कहा है कि किसी को भी बिना जांच किये हमारे पास नहीं जाने दे. हमारी जान को खतरा है.
बहादुर की पत्नी ने बताया कि पति के शरीर में गोली का छर्रा मिला है. इसके बाद वो डरे है. खुद को बचाने के लिए छुप रहे है. विधायक गोपाल मंडल का कोई भी आदमी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. ऐसे में हम लोग डर के साये में जीने को विवश है. वहीं शरद के बारे में माधुरी ने बताया कि उसकी स्थिति अभी सामान्य नहीं हुआ है. डॉक्टर की निगरानी में उसका इलाज जारी है.
Also Read: Bihar New DGP: भागलपुर में थानेदार रह चुके RS Bhatti, फिल्मी अंदाज में जब दुर्दांत कुशो को गये थे पकड़ने
बता दें कि इस घटना में शरद नाम के एक युवक को गोली लगी है. उसकी हालत गंभीर है. इस मामले में रविवार को एक हैरान कर देने वाला दावा सामने आया. जमीन कारोबारी लाल बहादुर सिंह ने एक तस्वीर जारी किया. इन्होंने दावा करते हुए कहा कि जमीन पर चली गोली का छर्रा मेरे शरीर में भी लगा था.
कारोबारी ने कहा कि पिटाई की वजह से शरीर में दर्द था. पैर का दर्द कम नहीं हो रहा था. इस वजह से मैंने रविवार सुबह बाथरूम में अपने शरीर पर लगी चोट के निशान की तस्वीर लिया. पैर का जब तस्वीर लिया तो गोली का छर्रा दिखा. घटना के दिन चली गोली का छर्रा मेरे शरीर में भी लगा था. भय व लाठी की मार से हुए दर्द की वजह से हमको पता नहीं चल पाया. हालांकि देर शाम तक पुलिस को इस मामले की जानकारी लाल बहादुर ने नहीं दिया था.
गोलीबारी व मारपीट मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है. सभी आरोपित कहा है, इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है. हालांकि संदिग्ध जगहों पर छापेमारी करने की बात पुलिस कर रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan