28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: अररिया के फारबिसगंज में क्लिनिक से लौट रहे डॉक्टर पर चाकू से हमला, जख्मी कर भागे अपराधी

अररिया में एक चिकित्सक को चाकू से हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. अपने क्लिनिक से चिकित्सक रोज की तरह मरीज देखकर घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया.

Bihar Crime News: अररिया के फारबिसगंज में अपने क्लिनिक से कार पर सवार होकर अपने घर जा रहे एक चिकित्सक को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.शहर से सटे भट्टाबाड़ी के पुल के समीप घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों व राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल चिकित्सक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया.अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ नंद लाल दास सहित अन्य चिकित्सको के द्वारा ईलाज किया गया.

चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल चिकित्सक भट्टाबाड़ी के रहने वाले हैं. जख्मी का नाम दीपेश देव, पिता दिनेश्वर लाल देव बताया जा रहा है. घटित घटना के संदर्भ में गंभीर रूप से घायल चिकित्सक ने बताया कि वे शहर के रेफरल अस्पताल रोड स्थित केपी नर्सिंग होम में क्लिनिक चलाते हैं. रोजाना के तरह रविवार की रात वे अपने चार चक्का वाहन से मटियारी पंचायत के भट्टाबाड़ी स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान हमला किया गया.

जख्मी डॉक्टर ने बताया कि जैसे ही वो भट्टाबाड़ी पुल के समीप वो पहुंचे कि पूर्व से घात लगाकर खड़े दो युवकों ने उन्हें हाथ देकर वाहन रुकवाया. चिकित्सक ने बताया कि वाहन के रोकते व गेट के शीशा को नीचे करते ही दोनो युवक उनकी कमीज को पकड़ कर खींचते हुए कहा कि तुम को समझते है, तुम नहीं सुधरोगे. ये कहते हुए उनपर चाकू से प्रहार कर दिया. चाकू उनके दाहिने बांह में लगी. इसी क्रम में आनन-फानन में गेट के शीशा को उठाने पर दोनो युवक बाइक पर सवार होकर मटियारी की तरफ भाग गये.

Also Read: बिहार में कांग्रेस ने जदयू से किया संपर्क! 4 सियासी दलों की अहम बैठकें, खरमास तक गरम रहेगी राजनीति?

गंभीर रूप से घायल चिकित्सक ने बताया कि घटना के बाद राहगीरों व स्थानीय लोगो ने उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इधर घटना की जनाकारी मिलते ही स्थानीय थाना के अनि राजेश भारती,सतेंद्र कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे. अस्पताल पहुंच कर गंभीर रूप से घायल चिकित्सक से घटित घटना की जनाकारी ली व मामले की जांच में जुट गये.

चिकित्सक दीपेश देव को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के द्वारा चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने की जनाकारी मिलते ही मटियारी के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप देव,सतीश कुमार राय,शेख मोज़म्मिल सहित बड़ी संख्या में भट्टाबाड़ी शहर के लोग व उनके शुभचिंतक अस्पताल पहुंच कर गंभीर रूप से घायल चिकित्सक के स्वास्थ्य का हाल जाना व घटित घटना की जनाकारी ली.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें