19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पुलिस के प्रेम जाल में उलझकर जेल गया B.Tech पास युवक! दो लड़कियों के इश्क में ऐसे बना अपराधी..

बिहार में पुलिसकर्मी के प्रेम जाल में उलझकर एक बीटेक पास युवक अपराधी बन गया. मामला लव ट्रैंगल का बना और दो लड़कियों के इश्क ने उसे जेल पहुंचा दिया. कहानी है बदले की आग की. जिसमें जल रहा वह लड़का ब्लैकमेलिंग के लिए गलत काम करने लगा..

Bihar News: प्यार को पाने की कोशिश में लोग न जाने क्या- क्या कुछ कर बैठते हैं. जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनबेरिया गांव में एक मामला सामने आया, जहां प्रेम त्रिकोण ने बी-टेक पास एक युवक को अपराधी बना दिया और अब वह सलाखों के पीछे पहुंच गया है. मामले में भागलपुर पुलिस ने दो दिन पहले लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनबेरिया गांव से अनुज कुमार दास नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था.

दो महिला सिपाहियों को ब्लैकमेल करने रची साजिश

दरअसल उस युवक के खिलाफ शिकायत थी कि वह फर्जी फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर आदि प्रोफाइल बनाकर भागलपुर में पदस्थापित दो महिला सिपाहियों को बदनाम करने का प्रयास कर रहा था. इसके बाद बीते 5 जनवरी को भागलपुर जिले के इशाकचक थाना में अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मामले में कार्रवाई करते हुए इशाकचक थाना की पुलिस बीते मंगलवार को लक्ष्मीपुर पहुंची. देर रात चिनबेरिया गांव से नुनेश्वर दास के पुत्र अनुज कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया.

ब्लैकमेल करने की नीयत से उनका फर्जी अकाउंट किया तैयार

बताया जाता है कि युवक ने उन्हें ब्लैकमेल करने की नीयत से उनका फर्जी अकाउंट तैयार किया. अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद भागलपुर साइबर सेल ने जांच शुरू की. आइपी एड्रेस के आधार पर अनुज कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया गया.

जबलपुर से बीटेक पास है आरोपित

गिरफ्तार आरोपित अनुज कुमार ने वर्ष 2019 में जबलपुर से बीटेक किया था. वर्तमान में वह अपने गांव में कोचिंग क्लास चलाता है. एक निजी हॉस्टल भी चलाता है. लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि भागलपुर पुलिस अपने साथ युवक को गिरफ्तार कर ले गयी है.

Also Read: Bihar: भागलपुर में जब बकरी चोरों के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या बनी आफत, कार समेत बकरियों को छोड़कर भागे
प्रेम त्रिकोण का बताया जा रहा है मामला

ग्रामीण सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार युवक और महिला सिपाही दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. लोगों का दावा है कि दोनों के बीच में प्रेम संबंध चल रहा था. सूत्रों की मानें तो महिला सिपाही की एक अन्य दोस्त भी अनुज कुमार को प्यार करने लगी थी. इसी बात को लेकर उन सबके बीच फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप के माध्यम से कहासुनी भी हुई थी. इसी बात को लेकर अनुज कुमार दास ने फर्जी जीमेल बनाकर उनके नाम से फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर अकाउंट बना लिये. उन्हें ब्लैकमेल करने व बदनाम करने की नीयत से अश्लील मैसेज भेजने लगा.

फेसबुक कंपनी ने की मदद

5 जनवरी को मामला इशाकचक थाना के संज्ञान में आया. सोशल मीडिया कंपनी प्रबंधन को मेल कर उनसे फर्जी अकाउंट बनाने वाले उपकरणों (मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप) की जानकारी मांगी गयी. जानकारी मिलते ही भागलपुर पुलिस मामले को लेकर सक्रिय हुई और जमुई से आरोपित युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ चली गयी. आरोपित को बुधवार को ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें