16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पत्नी और बेटी का सिर काटकर घूमने वाला हत्यारा मुंबई में धराया, फिल्मी अंदाज में पुलिस ने दबोचा

Bihar Crime News: मधेपुरा में पत्नी और बेटी का सिर धड़ से अलग कर देने और पत्नी का सिर लेकर ससुराल में रख आने वाले हत्यारे को मधेपुरा पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया.

मधेुपरा में गत पांच अगस्त की रात्रि में भर्राही ओपी क्षेत्र के मछबखड़ा गांव के पुलिया पर एक अज्ञात महिला का कटा हुआ सिर बरामद किया था. तत्काल पुलिस ने छानबीन करते हुए उसकी पहचान मछवखड़ा गांव के कूदरे आलम की बेटी मुर्शिदा खातून के रूप में की. उसकी शादी श्रीनगर थाना क्षेत्र के पोखरिया वार्ड नंबर एक में जिब्राइल से हुई थी उनके तीन बच्चे थे. पुलिस ने श्रीनगर थाना के सहयोग से मृतिका के ससुराल में बंद कमरे से मृतका का धड़ व उसकी छोटी पुत्री का सिर कटा शव बरामद किया. साथ ही घटना में प्रयुक्त दबिया को भी जब्त किया. पुलिस ने हत्यारे को मुंबइ जाकर दबोचा.

धमकी व हत्या का ऑडियो वीडियो भी वायरल किया

हत्यारा जिब्राइल ने सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से धमकी व हत्या का ऑडियो वीडियो भी जारी किया. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआइजी शिवदीप लांडे ने एसपी को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया.

मुंबई से जिब्राइल को गिरफ्तार कर मधेपुरा लाइ पुलिस

एसपी राजेश कुमार ने सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर महाराष्ट्र के मुंबई से जिब्राइल को गिरफ्तार कर मधेपुरा लेकर पहुंची है. जिब्राइल ने बयान में हत्या करने की बात कबूल करते हुए कई जानकारी दी है. डीआइजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी.

Also Read: बिहार के बालू माफियाओं को उत्तराखंड से हथियार सप्लाई का खुलासा! दिल्ली के रास्ते ऐसे भेजते थे तस्कर…
जिब्राइल कर रहा था लेबर का कार्य

हत्यारा जिब्राइल को खोजने पहुंची पुलिस ने जब उसकी तलाश शुरू की तो काफी मशक्कत के बाद मुंबई के नागपाड़ा इलाके में चल रहे मेट्रो के कार्य में लेबर के तौर पर कार्य करता हुआ पाया. पुलिस भी वहां नाइट गार्ड व लेबर का कार्य ढूंढने के नाम पर पहुंची और नाटकीय ढंग से उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इस कांड के अभियुक्त मो जिबराईल के मोबाईल का अंतिम लोकेशन राज्य से बाहर महाराष्ट्र राज्य अंतर्गत मुंबई सेंट्रल मराठा मंदिर के आसपास मिला लोकेशन प्राप्त होते ही अविलंब गठित पुलिस टीम को रवाना किया गया.

नाटकिय ढंग से रेकी

पुलिस ने नाटकिय ढंग से रेकी कर नागपाड़ा (मुबंई) थाना के सहयोग से मेट्रो फेज-तीन में काम करते समय गिरफ्तार किया. डीआइजी ने कहा इस जघन्य हत्याकांड को पुलिस द्वारा काफी चुनौती से लेते हुए कार्य किया गया है. उन्होंने गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की.

जिब्राइल ने कबूला हत्या का आरोप

पुलिस के समक्ष जिब्राइल ने कुबूल किया कि उसने अपनी पत्नी व बच्ची की हत्या की है इसकी मुख्य वजह ससुराल वालों द्वारा खराब व्यवहार करना तथा पत्नी का गलत रवैया रहा. उसने पुलिस को यह भी बताया कि हत्या करने के बाद किस तरह और किन लोगों के सहयोग से वह बिहार से बाहर भाग पाया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें