Loading election data...

Bihar: साले की शिकायत लेकर थाना पहुंचा बहनोई खुद हो गया गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

बिहार के भागलपुर में एक व्यक्ति को अपने सालों की शिकायत पुलिस थाने जाकर करनी पड़ गयी. लेकिन उसे यह कदम महंगा पड़ गया और पुलिस ने उसे ही गिरफ्तार कर लिया. वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. जानिये पुलिस से क्यों करने लगा छोड़ देने की विनती...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2022 10:40 AM

Bihar News: भागलपुर के इशाकचक थाने में हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक व्यक्ति अपने साले की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा. लेकिन थाना जाना उसके लिए मुसीबत का कारण बन गया और उसकी ही गिरफ्तारी हो गयी. इसके पीछे की वजह भी जानकार आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल शिकायत करने पहुंचा बहनोई खुद शराब के नशे में धुत था.

शराब के नशे में धुत था बहनोई

साले के विरुद्ध थाना में शिकायत करने के लिये पहुंचना एक बहनोई को भारी पड़ गया. पुलिस ने मामले में शिकायतकर्ता बहनोई को ही गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया. वह घंटों पुलिस से छोड़ने की फरियाद लगाता रहा. मामला यह है कि थाना में शिकायत करने पहुंचा बहनोई शराब के नशे में धुत था और उसने पुलिस के सामने ही अपने सालों को गाली देना शुरू कर दिया. पुलिस ने उसके मुंह में ब्रेथ एनलाइजर मशीन लगाया. इसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार शराबी इशाकचक पासी टोला का रहने वाला ई-रिक्शा चालक विजय चौधरी है.

पत्नी को ई-रिक्शा पर लेकर थाना पहुंचा

गुरुवार देर शाम विजय चौधरी का विवाद उसके सालों से हो गया. दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई. वह अपनी दिव्यांग पत्नी को ई-रिक्शा पर लेकर थाना पहुंच गया. उसने अपने साले बबलू चौधरी और बंटी चौधरी के विरुद्ध पहले मौखिक शिकायत करना शुरू कर दिया. उसने बताया कि उसके सालों ने संपत्ति को लेकर उसकी पत्नी के साथ पहले मारपीट की और फिर पत्नी को घर से निकाल दिया. सालों ने उसके साथ भी गाली गलौज कर उसे भी पीट दिया.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में सबसे अधिक सर्द रहा भागलपुर, किन जिलों में बढ़ेगी कनकनी, जानें मौसम पूर्वानुमान..
अल्कोहल टेस्ट कराया तो खुली पोल…

इशाकचक थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों को विजय चौधरी के मुंह से शराब की गंध आने के बाद उसका अल्कोहल टेस्ट किया. जिसमें वह शराब के नशे में धुत पाया गया. पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में विजय चौधरी की पत्नी को आवेदन देने को कहा गया है. वहीं शुक्रवार को शराब के नशे में पाये गये विजय चौधरी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version