11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में तीन बच्चों की मां से प्रेम की सजा मिली मौत, ताक में था पति उधर रात में युवक घुस गया घर, फिर…

बिहार के भागलपुर में प्रेम प्रसंग में मॉब लिंचिंग का मामला गरमाया हुआ है. बांका के एक युवक को भागलपुर निवासी तीन बच्चों की मां के साथ इश्क हो गया. उसपर प्रेम का भूत इस कदर चढ़ा हुआ था कि वो महिला के घर पहुंच गया. और फिर...

Bihar Crime News: भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड क्षेत्र स्थित सनोखर थाना क्षेत्र के नारायण बाटी गांव में बांका के एक युवक की हत्या कर दी गयी. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. युवक अमरपुर के गोरगामा गांव का रहने वाला नीतीश कुमार था. मंगलवार रात वह बांका से भागलपुर आया और प्रेमिका से मिलने उसके घर ही घुस गया. लेकिन उसे इस बात की भनक नहीं थी कि वहां मौत उसका इंतजार कर रही है.

तीन बच्चों की मां से युवक को प्रेम हुआ

मौत तक जाकर खत्म हुई इस प्रेम कहानी की शुरुआत पांच साल पहले हुई थी. जब नीतीश कुमार (24) पिता मदन पासवान ने तीन बच्चों की मां गुड़िया देवी को गलती से फोन कर लिया. ये रॉन्ग नंबर पर लगा कॉल प्रेम के रिश्ते में बंध गया. चोरी छिपे दोनों मिलने भी लगे. गुड़िया को नीतीश का फोन आता और दोनों एकचारी स्टेशन पर जाकर मिलते. एक बार घर आकर भी दोनों ने एक दूसरे से प्रेम का इजहार किया था. इसी बात पर गुड़िया के परिवार में भी विवाद हो चुका था.

पति को लगी भनक..

इस प्रेम प्रसंग की भनक गुड़िया के पति को लग चुकी थी. वो अपनी पत्नी से अक्सर विवाद करता. कई बार पति-पत्नी का विवाद ग्राम पंचायत तक पहुंचा. लेकिन विवाद नहीं सुलझा और अंत इसका यह हुआ कि गुड़िया के पति ने अब अपने रिश्ते के बीच फंसे हड्डी को हटाने में भी पीछे हटना मंजूर नहीं किया.

Also Read: बिहार में अब हर गलती पर थानेदारों को सस्पेंड नहीं कर सकेंगे SP, नये DGP RS Bhatti का फरमान जानिये..
प्रेमिका के घर घुसा, सामने मिला पति..

नीतीश कुमार का भाई भागलपुर में रहकर परीक्षा की तैयारी करता है. नीतीश कुमार अपने भाई के पास आया और बाइक वहीं रखकर ऑटो से गुड़िया देवी के गांव चला गया. वह सीधा अपनी प्रेमिका गुड़िया के घर घुस गया. लेकिन यहां गुड़िया का पति उसका इंतजार कर रहा था. वो नीतीश को बाहर लेकर आया और दरवाजे पर ही चापाकल में बांध दिया. नीतीश कुमार को गुड़िया के पति कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पीटते रहे. और फिर उस आक्रोश में की गयी पिटाई ने नीतीश की जान ही ले ली.

मामले की हुई फॉरेंसिक जांच

घटना की जानकारी मिलते ही कलहगांव डीएसपी शिवानंद सिंह व सनोखर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा. कुछ देर बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक जांच टीम पहुंची और मामले की सघन जांच की, जिस जगह चापाकल में बांधकर युवक की पिटाई हुई थी, उससे महज दो गज की दूरी पर मिले मृतक के खून का सैंपल लिया और जांच के लिए लैब भेजा.

10 नामजद व आधा दर्जन से अधिक अज्ञात पर मुकदमा

मॉब लिंचिंग हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. हत्या के बाद मृतक नीतीश कुमार के बड़े भाई डब्लू कुमार के बयान पर सनोखर थाना में 10 नामजद आरोपित के अलावा आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कांड के मुख्य आरोपित जयकुमार पासवान को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें