बिहार में अपराध की 5 बड़ी घटनाएं: कई जिलों में बेखौफ होकर की हत्या, अपहरण व छेड़खानी के भी गंभीर मामले..

Listicle story: बिहार में अपराधियों ने बेखौफ होकर कई अलग-अलग घटनाओं में लोगों को मौत के घाट उतारा है. अपराधी हत्या करके आसानी से फरार हो गए. जमुई में अपहरण का भी मामला सामने आया है जबकि छेड़खानी के विरोध में छात्रा को गोली मारी गयी..

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 9, 2023 8:38 AM

Bihar Crime News: बिहार में अपराधी बेखौफ होकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को सूबे के कई जिलों में अपराधियों ने दिनदहाड़े ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है जो पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती है. बदमाशों ने गोली मारकर कई लोगों को मौत के घाट उतारा और आसानी से फरार हो गए. कहीं अपहरण तो कहीं छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को गोली मारी गयी. जानिए 5 बड़ी घटनाएं जो सुर्खियों में बनी हुई हैं.

चंपारण में कातिब की गोली मारकर हत्या

पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के कोटवा-केसरिया मार्ग के राजपुर कोठी के समीप मंगलवार को अपराधियों ने केसरिया निबंधन कार्यालय के सहायक कातिब की गोली मार हत्या कर दी. वहीं साथ चल रहा रिश्ते का चचेरा भाई बुरी तरह घायल है. मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मननपुर निवासी 50 वर्षीय मुन्ना दूबे के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस ने छह खोखा बरामद किया है.घटना में जमीन विवाद की बात सामने आ रही है. मुन्ना बाइक से केसरिया आ रहे थे. उनकी बाइक पर उसी गांव का बिट्टू दूबे भी बैठा था. बाइक से पीछा करते हुए आ रहे दो अपराधियों ने मुन्ना को रोका और अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

सारण में मुखिया के करीबी की गोली मारकर हत्या

सारण के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया मुख्य मार्ग पर लगड़ी बांध के समीप ताजपुर निवासी ढोंढा साह का पुत्र रंजीत साह (42) की गोली मारकर निर्मम हत्या सोमवार की देर रात अपराधियों ने कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां मुनरी कुंवर, पत्नी उषा देवी तथा पुत्री मनीषा कुमारी के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतक ताजपुर के वर्तमान मुखिया मनीष सिंह का करीबी बताया जाता है. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास पूरे दल के घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने घटना स्थल से एक देशी बंदूक बरामद किया. बंदूक के अंदर गोली फंसी हुई है. पुलिस से घटना स्थल से मृतक का मोबाइल तथा गाड़ी जब्त किया है. घटना के बाद गांव के सैकड़ो लोग घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया और कार्रवाई की मांग पड़ अड़ गये. बाद में ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया गया. उसके बाद पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या किन कारणों से हुई है यह पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुट गयी है.

Also Read: बिहार में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, कई शवों की खोज अभी भी जारी, परिजनों में मचा कोहराम..
आरा में छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को गोली मारी

आरा शहर के पूर्वी नवादा स्थित चूड़ी गली के पास मंगलवार की दोपहर छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने स्कूल से घर लौट रही नौवीं की छात्रा को गोली मार दी. गोली छात्रा के कमर के पास लगी है. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. उसका इलाज बाबू बाजार स्थित एक निजी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. जख्मी छात्रा टाउन थाना क्षेत्र के महादेवा मुहल्ला निवासी महेश गुप्ता की 15 वर्षीया पुत्री श्रेया कुमारी है. बताया जा रहा है कि पहले से झुंड बनाकर खड़े तीन-चार लड़कों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी चंद्रप्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों और छात्रा की सहेलियों से घटना की जानकारी ली. हालांकि, फिलहाल छात्रा को गोली मारे जाने का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है. इधर, एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बीडी पब्लिक स्कूल की छात्रा स्कूल से घर जा रही थी. नवादा चौक के समीप किसी लड़के ने पीछे से कमर के पास गोली मार दी.

कैमूर में कारीगर को मारी गोली

कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के भभुआ मोड़ पर मंगलवार की शाम अपराधियों ने आभूषण कारीगर को गोली मार कर 70 हजार रुपये व जेवरात लूट लिये. घायल कारीगर को कुदरा के सीएससी अस्पताल में इलाज किया गया. मंगलवार की शाम सासाराम निवासी मोती लाल सेठ का पुत्र विकास सेठ गहना लेकर कुदरा बाजार में आया था. इसके बाद वह रुपया और बचा हुआ जेवर लेकर बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान कुदरा के भभुआ मोड़ के समीप अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार कर बैग में रखे रुपया और गहने लूट लिये. गोली की आवाज को सुन कर लोग पहुंचे और घायल कारीगर को सीएससी में भर्ती कराया. इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया की एक स्वर्ण कारीगर को गोली मार कर गहने और पैसा लूटने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

जमुई में किराना दुकानदार का अपहरण, 5 गिरफ्तार

जमुई के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को कुछ युवकों ने किराना दुकान चलाने वाले युवक का अपहरण कर लिया और उसे लेकर कार में घूमते रहे. पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद कर लिया. मामला सदर थाना क्षेत्र के सिरचंद नवादा का है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने 5 अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है. शंभू पंडित के पुत्र रवींद्र कुमार का अपहरण कर लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version