Bihar Crime News: भागलपुर में एक युवती को जहर खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. मामले में पुलिस जांच कर रही है. जगदीशपुर के बाइपास थाना क्षेत्र के गौराचौकी स्थित जोड़ली गांव का मामला है और विगत 20 नवंबर को देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया.
घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल परिसर स्थित बरारी पुलिस पिकेट के पदाधिकारियों को मंगलवार सुबह दी गयी. इसके बाद बरारी पुलिस ने मामले में मृतका की मां का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस को दिये गये फर्द बयान में मृतका की मां ने इलाके के ही जोड़ली गांव के रहने वाले रौशन कुमार मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया है. दिये गये आवेदन को बरारी पुलिस ने फौरन बाइपास थाना पुलिस को भेज दिया. मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.
Also Read: Bihar: भागलपुर में दूल्हा बदलकर पहुंची बारात, विवाद छिड़ा तो दुल्हन के भाई को मारी गोली, मौके पर मौत
मृतका की मां ने बताया कि विगत 20 नवंबर की रात खाना खाने के बाद घर के सभी लोग सोने के चले गये थे. रात करीब एक बजे जब उनकी नींद खुली तो देखा कि उनकी बेटी उनके बगल में नहीं है. बड़ी बेटी को लेकर बेटी को ढूंढने चली गयी. जहां घर के निचले तल पर एक कमरे में पाया कि रौशन कुमार मंडल नामक युवक उनकी बेटी को बदहवास कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. यह देख उन लोगों ने रौशन को रोकना चाहा. रौशन वहां से फरार हो गया.
मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी उल्टी करने लगी. वे लोग फौरन उसे लेकर मायागंज अस्पताल लेकर आये. जहां उसे भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार देर रात उसकी मौत हो गयी. मृतका की मां ने आशंका जताया कि रौशन ने दुष्कर्म से पहले उनकी बेटी को जहर देकर बदहवास कर दिया. फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
बाइपास पुलिस के कुछ पदाधिकारियों के मुताबिक पुलिस मामले में कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. इसमें ऑनर किलिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी शामिल है. मामले में कराये गये पोस्टमार्टम में दुष्कर्म के बिंदु पर जांच करने की मांग की गयी थी. वहीं बेसरा प्रिजर्व करने के लिए भी कहा गया था. मामले में परिजनों से यह भी जानकारी ली जायेगी कि घटना के बाद युवती होश में आयी थी या नहीं और अगर होश में आयी थी तो उसने परिजनों को क्या बताया.
मामला संज्ञान में आया है, बरारी पुलिस के समक्ष दिये गये परिजनों के फर्द बयान के आधार पर बाइपास थाना में केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. कई अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है.
स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी, भागलपुर.
Posted By: Thakur Shaktilochan