22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार क्राइम न्यूज: डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, बैंक मैनेजर को भी मारी गोली, पढ़ें हत्यारे पिता की भी करतूत..

बिहार में बदमाशाें ने अलग-अलग जगहों पर अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया है. बांका में बैंक मैनेजर को गोली मारकर जख्मी किया गया. जबकि जमुई में ग्रामीण डॉक्टर की हत्या गोली मारकर की गयी. खगड़िया में पिता ने अपनी बच्ची को मार डाला. पढ़िए क्राइम की बड़ी खबरें..

Bihar Crime News: बिहार में अपराध की कई घटनाओं को बदमाशों ने अंजाम दिया है. बांका में लक्ष्मीपुर दिग्घी के बैंक मैनेजर को अपराधियों ने गोली मार दी. बेलहर लक्ष्मीपुर सीमा स्थित गेरुवा खसिया मोड एवं चट्टी गांव के बीच चरका पत्थर के पास अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण ग्रामीण बैंक दिग्घी के बैंक मैनेजर वेद प्रकाश रेणुका को गोली मारकर जख्मी कर दिया. बैंक मैनेजर बैंक का काम कर प्रत्येक दिन की तरह संग्रामपुर अपना घर लौट रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार 3 अपराधी ने उन्हें पहले रोका, उसके बाद उनके ऊपर 3 गोली फायरिंग कर दिया. जिसमें एक गोली उनके गर्दन में कान के पास लग गयी है. जिससे वह मौके पर ही गिरकर जख्मी हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को जुटते देख अपराधी मौके से भाग गया. स्थानीय लोगों ने उसे संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बेलहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

फौज से रिटायर होकर ज्वाइन किए थे बैंक

बांका में गोली से जख्मी बैंक मैनेजर पहले फौज में थे. फौजी से रिटायर होने के बाद वह बैंक में ज्वाइन किये. संग्रामपुर में उनकी पत्नी जयमाला कुमारी के नाम से इंडियन गैस एजेंसी है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. हालांकि अपराधियों के द्वारा गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. प्रभारी थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि पूर्व की दुश्मनी में बैंक मैनेजर को गोली मारने की बात सामने आ रही है. हालांकि हर एक बिंदु पर जांच किया जा रहा है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Also Read: बिहार: ‘हम थे गेहुअन, जो आएगा सामने उसको.. ‘जदयू विधायक गोपाल मंडल के बिगड़े बोल, लालू-तेजस्वी पर भी बोले..
अपराधियों ने गोली मारकर की ग्रामीण चिकित्सक का की हत्या

जमुई में एक डॉक्टर की हत्या कर दी गयी.चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज मानपुर मुसहरी बथानी टोला के समीप बीते बुधवार देर शाम घात लगाये अपराधियों ने तीस वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक सिकंदरा थाना क्षेत्र की पुरसंडा पंचायत के सुंदरबाद गांव निवासी धोबी यादव का पुत्र नकुल यादव उर्फ ढाका यादव है. नकुल पांच भाइयों में चौथे पर नंबर पर था और खेती-बाड़ी के अलावा ग्रामीण चिकित्सक के रूप में भी कार्य करता था. नकुल की पत्नी निभा कुमारी ने बताया कि धान की फसल देखने शाम में बहियार जा रहे थे. इसी दौरान किसी ने फोन किया और बहियार नहीं जाकर फोन करनेवाले लोगों के पास चले गये. काफी समय बीते जाने के बाद जब घर नहीं आये, तो उन्हें फोन किया. फोन लगातार रिंग हो रहा था, लेकिन उठा नहीं रहे थे. मैंने यह जानकारी अपने ससुर को दी. वे आसपास के लोगों के साथ उनकी खोज में निकले. इसी क्रम में गांव के लोगों ने बताया गया कि नदी की तरफ उन्हें जाते देखा था. फिर मुसहरी की तरफ जाते हुए उनके मोबाइल पर कॉल किया, तभी मोबाइल रिंग होने के साथ झाड़ी से लाइट आने लगी. जब नजदीक जाकर देखा, तो मेरे पति लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़े थे. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने बीच सड़क पर गोली मारकर उनके लाश को घसीटकर कर झाड़ी में फेंक दिया है. घटना की सूचना चंद्रदीप थाना को दी. सूचना मिलते ही चंद्रदीप थानाध्यक्ष मो अब्दुल हलीम घटना स्थल पर पहुंचे. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर छानबीन में जुट गये.

खगड़िया में पिता ने मासूम बेटी की गला रेतकर कर दी हत्या

खगड़िया के गोगरी में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी. पौरा ओपी के छोटी मैरा गांव में सात वर्षीय बच्ची की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका बच्ची के माता पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के बाद से ही मैरा गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मैरा पंचायत के सरपंच दीपक कुमार ने बताया कि मैरा गांव निवासी अनिरुद्ध मुनि व पत्नी ममता देवी के बीच पारिवारिक कलह को लेकर विवाद चल रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि अनिरुद्ध द्वारा पत्नी पर कई आरोप लगाया जा रहा था. पति से तंग आकर पत्नी मायके चली गयी. लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह अनिरुद्ध मुनि ने अपनी ही सात वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी की हत्या गला रेतकर हत्या कर दिया. बच्ची की हत्या करने के बाद अनिरुद्ध फरार होने का काफी प्रयास किया. लेकिन पौरा ओपी पुलिस के उसे दबोच लिया. पौरा ओपी के थानाध्यक्ष राजीव कुमार के अनुसार पति द्वारा अपने पत्नी पर बदचलन का आरोप लगा रहा है. बच्ची की हत्या उसके पिता ने किया है. फिलहाल पति व पत्नी दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. मामला जो भी हो उचित करवाई की जायेगी. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से पूरा पौरा ओपी दहल गया है. छोटी बच्ची की हत्या से सभी लोग हतप्रभ हैं. चारों तरफ इस घटना की निंदा की जा रही है. फिलहाल पुलिस पति-पत्नी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

किशनगंज में यवुक की प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या

किशनगंज के गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुरबाधी पंचायत के लाटगच्छ में बीती रात एक युवक की धारदार हथियार और लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जबतक घायल युवक को ग्रामीणों के द्वारा बंगाल के नजदीकी अस्पताल खोरीबारी में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही शव को बंगाल के खोरीबाड़ी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज माटीगाड़ा भेज दिया. मृतक युवक का नाम सूतक सिंह उम्र 27 वर्ष साकिन नेकनागच्छ थाना गलगलिया है. इस संबंध में मृतक के भाई गौतम सिंह ने गुरुवार को गलगलिया थाना में हत्या का आरोप लगाते हुए 6 नामजद एवं कई अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वही इस संबंध में मृतक के भाई गौतम सिंह ने बताया कि मेरा भाई बुधवार की शाम 6 बजे किसी काम को लेकर घर से निकला था. वहीं के कुछ लोगों के द्वारा हमें सूचना मिली कि लाटगच्छ में मेरे भाई के साथ धारदार हथियार से मारपीट की जा रही है. मृतक युवक सूतक सिंह पेशे से राज मिस्त्री था. इस संबंध में गलगलिया थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के द्वारा मामले में आवेदन दिया गया है त्वरित कार्रवाई करते हुए गलगलिया थाना में कांड संख्या 53/23 दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. मामले के अनुसंधान में प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. बुधवार की रात मृतक युवक सूतक सिंह लाटगच्छ मे लड़की से मिलने आया था. उसके बाद लड़की के परिजन और ग्रामीण चोर- चोर बोलकर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उधर मृतक के घर में मातम पसरा है. गुरुवार को घटना स्थल पर पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार गहन छानबीन की व उनके परिजनों को कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में जो भी लोग दोषी हैं उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें