Bihar: घर के पास खेल रहे बच्चे के सीने में लगी गोली, मौत के बाद छापेमारी में घर से निकले बंदूक-पिस्तौल
Bihar Crime News: लखीसराय में गोली लगने से एक 9 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घर के नजदीक खेलने के क्रम में अचानक बच्चे के सीने में गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी. वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने हथियार बरामद किये.
Bihar Crime News: लखीसराय के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में मंगलवार को गोली लगने से एक 9 वर्षीय बालक देव कुमार उर्फ बल्लू की मौत हो गयी. मृतक बालक इसी गांव के वार्ड संख्या 6 के रहने वाले प्रकाश दास का पुत्र था. बालक घर के नजदीक डेरा के पास अकेला खेल रहा था. तभी अचानक उसके छाती में गोली लगी. गोली किसने चलाया और किस परिस्थिति में उसे गोली लगी यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि बालक के सीने में छर्रा गोली लगी है, जिससे उसकी मौत हुई. घटना को लेकर ग्रामीण स्तब्ध है.
पुलिस ने घटनास्थल के समीप से बंदूक एवं पिस्तौल किया बरामद
मेदनीचौकी थानाध्यक्ष अतहर रब्बानी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के समीप जब छानबीन किया तो पास के ही एक झोपड़ीनुमा भुसाघर से एक दो नाली बंदूक बरामद हुआ. भुसखार हुसैना गांव के ही कृष्ण यादव उर्फ कृष्णा यादव का है. जब पुलिस ने कृष्णा यादव के घर की तलाशी ली तो वहां से एक देशी पिस्तौल भी बरामद हुआ.
हिरासत में पूछताछ
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस कृष्णा यादव के भाई कन्हैया यादव एवं एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि कृष्णा यादव का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक बालक को गोली लगी है. जब वे घटनास्थल पहुंचे तो बालक की मौत हो चुकी थी.
Also Read: बिहार में Love Marriage के 4 महीने बाद पुराने प्रेमी की एंट्री, पति के घर में ही महिला की कराई दूसरी शादी
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. ग्रामीणों ने शव के साथ हुसैना पासवान ढाला के समीप एनएच 80 को लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रखा. मृतक बालक के परिजनों ने बताया कि बालक डेरा के पास अकेला ही खेल रहा था. गोली चलने की आवाज आयी. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते बालक किसी तरह अपने घर आया और मां के पास आकर गिर गया. थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गयी.
गोली किसने चलायी? सुलझेगी गुत्थी
गोली किसने चलायी और किस परिस्थिति में बच्चे को गोली लगी, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक मामले को लेकर अभी पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बालक प्रकाश दास के चार पुत्रों में सबसे छोटा बेटा था. घटना के बाद परिजनों के चित्कार से ग्रामीणों की आंखें नम हो रही थी. कोई भी बताने को तैयार नहीं था की घटना कैसे हुई.
Posted By: Thakur Shaktilochan