Bihar Crime: भागलपुर में किसान की गला रेतकर हत्या, बांध के करीब बासा से घसीटा फिर बेरहमी से ले ली जान
Bihar Crime News: नवगछिया अनुमंडल के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के साधोपुर रिंग बांध से थोड़ी ही दूरी पर एक किसान का शव बरामद किया गया है. किसान की काफी बेरहमी से हत्या की गयी. पहले गले में फंदा लगाकर घसीटा गया और उसके बाद धारदार हथियार से गला रेता गया.
Bhagalpur News: नवगछिया अनुमंडल के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के साधोपुर रिंग बांध से लगभग 500 मीटर की दूरी पर गांव के ही 62 वर्षीय वृद्ध सुरेश मंडल का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर दल बल के साथ पहुंचे रंगरा थाना के थनाध्यक्ष माहताब खान ने शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. सुरेश मंडल के सर पर गहरे जख्म के निशान हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने अनुमान लगाया है कि हत्यारों ने सुरेश मंडल के सर पर लगातार प्रहार कर और गले मे गमछा कस कर उसकी हत्या कर दी है.
हत्या की उलझी गुत्थी
घटना स्थल से पुलिस ने मृतक का एक टॉर्च, चप्पल और एक फटा अंडरवियर बरामद किया है. मृतक के परिजनों का कहना है उक्त अंडरवियर मृतक का नहीं है. हत्या के सटीक कारण अभी तक सामने नहीं आया है . बड़ी संख्या में सधोपुर के ग्रामीणों और मृतक के पुत्र ने बताया कि सुरेश मंडल की किसी से दुश्मनी नहीं थी, वह शांतिप्रिय व्यक्ति था. उसकी हत्या क्यों कर दी गयी, यह समझ से परे है.
बासा पर ही रहते थे सुरेश, करते थे बकरी पालन
सुरेश मंडल साधोपुर के रिंग बांध पर एक अस्थायी बासा बना कर रहते थे और यहां पर बकरी पालन करते थे. उनके पास वर्तमान में 20 से अधिक बकरियां थी. परिजनों ने बताया कि सुरेश मंडल का दिन और रात बासा पर ही बीतता था. उनकी पत्नी कृष्णा देवी उन्हें बासा पर ही खाना पहुंचा देती थी.
Also Read: Bihar Flood: भागलपुर में बाढ़ से फिर हाहाकार, कटाव की जद में कई गांव, गंगा में विलीन हो रहे घर-मकान
बबूल के सूखा पेड़ से बढ़ा विवाद
रिंग बांध पर देर रात काटा गया था एक बबूल का सूखा पेड़ घटना स्थल पर पहुंचने वाले ग्रामीणों ने देखा कि रिंग बांध पर एक सूखा बबूल का पेड़ काटा गया है और पेड़ स्थल पर ही है. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि उक्त पेड़ रात में ही काटा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर सुरेश मंडल बांध की सरकारी जमीन पर लगे पेड़ों के काटने का विरोध करते थे. ग्रामीणों की आशंका है कि पेड़ काटने आये लोगों का सुरेश मंडल ने विरोध किया होगा और पेड़ काटने आये लोगों ने सुरेश की हत्या कर दी होगी. जबकि सुरेश के बासा के पास ही एक जलकर भी है.
बकरी की चोरी करने आये चोर ने घटना को दिया अंजाम?
हालांकि वैधानिक रूप से सुरेश का उक्त जलकर से कुछ लेना देना नहीं था. लेकिन जल कर विवाद भी हत्या का काराण हो सकता है. दूसरी तरफ सुरेश मंडल के पास 20 से अधिक बकरियां थी. यह भी हो सकता है कि चोर बकरी की चोरी करने आये हो सुरेश मंडल ने चोरों का विरोध किया हो, जिसके बाद उक्त घटना घटित हुई.
पुलिस का दावा
बहरहाल ग्रामीणों में जितने मुंह उतनी बातें की जा रही है. घटना से संदर्भित कई लोगों से नवगछिया पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने पूछताछ की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan