Bihar Crime : लखीसराय में जमीन विवाद में देर रात महिला की गोली मारकर हत्या, बेटे को भी मारी गोली, जख्मी

Bihar Crime News: बिहार के लखीसराय में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में गुरुवार को एक महिला और उसके बेटे को गोली मार दी गयी. महिला की मौत हो गयी जबकि उसके बेटे का इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2022 9:14 AM

Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक महिला और उसके बेटे को गोली मार दी. जिसमें महिला की मौत हो गयी. मामला लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना अंतर्गत शरमा गांव का है. जहां गुरुवार की देर रात्रि दो बजे एक महिला की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस गोलीबारी में मृतका के पुत्र भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

भूमि विवाद को लेकर लंबे समय से तनाव

मिली जानकारी के अनुसार स्व. उमेश सिंह के पुत्र रोशन कुमार उर्फ खोन्हा सिंह को उसी गांव के राइस मिल मालिक सह लखीसराय नया बाजार निवासी रोशन कुमार गुप्ता से जमीन विवाद को लेकर तीन-चार वर्षों से तनाव चल रहा था. इस दौरान कई बार दोनों पक्ष में भूमि विवाद को लेकर मारपीट एवं अन्य घटना को लेकर स्थानीय थाना में मामला भी दर्ज किया गया है.

क्या है जमीन विवाद, जानिये

बताया जाता है कि शरमा गांव के रामनंदन सिंह एवं बाली सिंह दो भाई थे. रामनंदन सिंह के सिर्फ पुत्री होने के कारण उनकी संपत्ति पुत्री है. जिससे रामनंदन सिंह की पुत्री संजू देवी और दामाद बेगूसराय कनौ सी निवासी अनिल कुमार सिंह के नाम उनका हिस्सा कर दिया गया. वहीं बाली सिंह को एक पुत्र था, जिनकी 15 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी थी. स्व. उमेश सिंह के दो पुत्र हैं. जिनका शरमा राइस मिल के पास एक एकड़ जमीन था. वहीं अनिल सिंह ने अपने हिस्से की जमीन को बेच दिया था. इसके बाद भी अनिल सिंह के द्वारा राइस मिल के समीप उमेश सिंह के पुत्र रोशन कुमार सिंह की जमीन का हिस्सा राइस मिल मालिक रोशन गुप्ता के नाम पर लिख दिया.

Also Read: Bihar: बेतिया में वार्ड सदस्य के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 लोगों को लगी गोली, 1 बदमाश पकड़ाया
देर रात मारी गोली

मृतका अपने पुत्र रौशन व गौतम के साथ अपने घर से तीन किलोमीटर दूर उक्त विवादित भूमि पर झोपड़ी बनाकर रह रही थी. वहीं जमीन खाली कराने को लेकर दोनों पक्ष में लड़ाई चल रही थी. इसी क्रम में गुरुवार की देर रात्रि को स्व. उमेश सिंह की पत्नी उषा देवी की हत्या गोली मारकर कर दी गई. वहीं मृतका का पुत्र रोशन कुमार सिंह इस गोलीबारी में जख्मी हो गया. वहीं इस मामले में अब पुलिस ने रौशन गुप्ता सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version