Bihar: निकाह के अगले दिन वेलेंटाइन डे पर कुंए में मिली लाश, जमुई में सलमा का हत्यारोपित पति फरार
जमुई में वेलेंटाइन डे के दिन एक युवती की हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप युवती के प्रेमी पर लगा है. जिसने एक दिन पहले ही कोर्ट में जाकर निकाह किया था. वहीं युवती का शव उसके ही गांव में कुंए से बरामद किया गया है. हत्यारोपित पति फरार है.
Bihar Crime News: जमुई में एक प्रेमी युगल ने वेलेंटाइन वीक में निकाह किया और वेलेंटाइन डे के दिन ही युवती की लाश उसके घर के पीछे कुंए में बरामद की गयी. हत्या का आरोप युवती के पति पर ही लगा है जो घटना के बाद से फरार है. वहीं इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
वेलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले किया निकाह
वेलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले प्रेमी-प्रेमिका ने निकाह किया, और उसके अगले ही दिन वेलेंटाइन डे के दौरान ही युवती की हत्या करके उसकी लाश कुएं में फेंक दी गयी. यह वारदात जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा गांव में सामने आई है. हत्या का आरोप युवती के प्रेमी पर ही लगा है.
कुएं से प्रेमिका का शव बरामद
बुधवार सुबह गांव स्थित कुएं से प्रेमिका का शव बरामद किया गया है. मृतका की पहचान मोरा गांव निवासी मंजूर आलम अंसारी की 32 वर्षीय पुत्री सलमा खातून के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार सलमा खातून का प्रेम प्रसंग गांव के ही मो. वकील अंसारी के पुत्र मो. सनाउल अंसारी के साथ चल रहा था. करीब डेढ़ महीने चले प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले शादी करने का फैसला किया और जमुई में जाकर कोर्ट मैरिज कर लिया.
Also Read: Viral Video: जमुई में बच्चों से भरी बोट तालाब में पलटी? प्रशासन की लापरवाही से जा सकती थी दर्जनों जानें
पिता ने लगाया ये आरोप..
आरोप है कि जिस वक्त दुनिया भर के सभी प्रेमी युगल वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे थे ठीक उसी वक्त मो. सनाउल अपने खूनी इरादों को अंजाम देने में जुटा हुआ था. वेलेंटाइन डे के दिन ही उसने अपनी प्रेमिका सलमा खातून की हत्या कर दी और घर के पीछे बने कुएं में उसकी लाश फेंक दी. घटना के बाद परिजनों को इसकी सूचना हुई तथा पुलिस के सहयोग से लाश को कुएं से बाहर निकाला गया. मामले को लेकर मृतक सलमा खातून के पिता मंजूर आलम अंसारी ने गिद्धौर थाना में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
प्रेम प्रसंग के बाद निकाह
मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग सनाउल के साथ चल रहा था और एक लाख रुपए देने के बाद सनाउल ने उससे शादी की थी. शादी करने के बाद मैरिज सर्टिफिकेट की एक प्रति सनाउल ने अपने पास रखी थी, जबकि उसकी दूसरी प्रति मेरी बेटी को दी जानी थी पर उसने नहीं दी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा भी हुआ था.
हत्यारोपित फरार
मृतका के पिता का कहना है कि मंगलवार शाम 7:00 बजे तक मेरी बेटी से फोन पर बातचीत हुई थी. जिसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद आने लगा. काफी देर प्रयास करने के बाद भी जब बेटी से बात नहीं हो पाई तो हम लोग उसके घर पहुंचे, लेकिन पूरा घर खाली था. संदेह होने के बाद जब हमने खोजबीन शुरू कर दी. तब घर के पीछे के कुएं में से मेरी बेटी की लाश बरामद की गई. पुलिस इस मामले में छानबीन में जुट गई है. वहीं हत्यारोपित प्रेमी फरार है.
(जमुई से गुलशन कश्यप की रिपोर्ट)
Posted By: Thakur Shaktilochan