Bihar Crime: मधेपुरा में सनकी पति ने विदाई के बाद रास्ते में ही गर्भवती पत्नी को गोलियों से भूना, मौत

Bihar Crime: मधेपुरा में सनकी पति ने विदाई के बाद ससुराल से अपने घर के रास्ते में ही गर्भवती पत्नी को गोलियों से भूनकर मार डाला. हत्या से पहले उसने अपनी पत्नी को ससुर से फोन पर बात भी करा दी. वहीं एक बेटी लेकर वह फरार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2022 11:25 AM

Bihar Crime News: मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के अरताहा और बिरेली बाजार के बीच बीती रात्रि करीब आठ बजे एक पति ने गर्भवती पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी. आरोपी पति डोमी कुमार उर्फ अविनाश पत्नी डेजी कुमारी को ससुराल मोरकाही से विदा कराकर अपने घर नोलखिया मधेपुरा ले जा रहा था. उसी क्रम में बीच रास्ते उसने घटना को अंजाम दिया.

रात को विदा कराकर घर ले गया पति

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतका डेजी कुमारी के पिता अरुण यादव ने बताया कि रविवार की रात्रि करीब आठ बजे उनका दामाद डोमी कुमार उर्फ अविनाश कुमार उनकी बेटी डेजी कुमारी एवं नतनी ढाई वर्षीय सिवान कुमारी को विदा कराकर अपने घर के लिए निकला था. रात्रि होने के कारण आधे घंटा बाद जब अपने दामाद से फोन कर पूछा कि वे लोग कहां पहुंचे हैं, तो उसने फोन अपनी पत्नी को दे दिया.

रास्ते में मारपीट की शिकायत

डेजी कुमारी ने अपने पिता को बताया कि रास्ते में उसके साथ मारपीट की जा रही है. यह सुनकर मृतका के पिता व अन्य लोग बताये गये रास्ते पर निकले तो अरताहा और बिरेली बाजार के बीच पहुंचने पर देखा उसकी बेटी खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी हुई है और बगल में मोटरसाइकिल खड़ी है.

Also Read: Bihar: कटिहार में भाजपा नेता की हत्या मामले में तीन लोग हिरासत में, तारकिशोर प्रसाद ने DGP से की बात
गोली मारकर हत्या

मृतका के पिता ने बताया कि अविनाश ने मेरी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसने मेरी बेटी को तीन गोली मारी थी. दो गोली पेट में जबकि एक गोली सिर में लगी थी. गोली लगने से गर्भ में पल रहे आठ महीने के भ्रूण की भी मौत हो गयी. अविनाश अपने साथ ढाई वर्ष की बेटी को भी लेकर फरार हो गया है.

बच्ची की भी हत्या करने की आशंका

मृतका के मायके वालों को डर है कि कहीं अन्यत्र जगह ले जाकर बच्ची की भी हत्या न कर दे. मृतका के पिता व मायके के लोगों ने पुलिस प्रशासन से बच्ची को सकुशल बरामद करते हुए हत्यारे पति के साथ घटना में शामिल अज्ञात लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.

गांव में शोक

घटना की सूचना पाकर शंकरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. घटना के बाद मृतका के मायके मोरकाही गांव में शोक छा गया है. परिवार के लोगों की चीख-पुकार से लोगों की आंखें नम हो गईं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version