24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: वैशाली में मंदिर के पुजारी को पीट-पीटकर मार डाला, हत्या के बाद मनचले हुए फरार, छापेमारी कर रही पुलिस

बिहार: वैशाली में मंदिर के एक पुजारी को कुछ मनचलों ने बेरहमी से पीटा और इस पिटाई की वजह से पुजारी की मौत हो गयी. हत्या के बाद सभी आरोपित फरार हो गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Bihar Crime News: वैशाली जिला में एक मंदिर के पुजारी को पीट-पीटकर मार दिया गया. भगवानपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा गांव के पुजारी के साथ युवकों ने मारपीट की और इस कदर बेरहमी से पुजारी की पिटाई की गयी कि उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. वहीं आरोपित फरार हो गये. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

मंदिर के पुजारी को पीटकर मार डाला

भगवानपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा गांव स्थित एक मंदिर के पुजारी के साथ युवकों ने मारपीट की. मारपीट के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भगवानपुर रामकृष्ण परमहंस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मारपीट करने वाले गांव के ही युवकों के घर पर छापेमारी की, लेकिन सभी आरोपित युवक घर छोड़ फरार हो गये.

बोले थानाध्यक्ष

इस संबंध में थानाध्यक्ष भगवानपुर रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली थी कि सतपुरा गांव के शिव मंदिर के पुजारी 70 वर्षीय शिवनारायण गिरि के साथ गांव के युवकों ने हाथापाई और मारपीट की है. घटना में मंदिर के पुजारी की मृत्यु हो गयी.

Also Read: बिहार में बाढ़ को लेकर अलर्ट मोड पर सरकार, NDRF व SDRF का अभियान शुरू, तैयार किए जा रहे कंट्रोल रूम
घटना की वजह सामने नहीं..

थानाध्यक्ष ने बताया कि शिवनारायण गिरि थाना क्षेत्र के ही शर्मा अमर गांव के निवासी हैं. पुलिस ने शिवनारायण गिरि के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है तथा मामले की जांच-पड़ताल के साथ छापेमारी भी शुरू कर दी है. घटना के कारण का खुलासा नहीं हो सका है.

ई-रिक्शा चालक को नशेड़ियों ने पीटा

एक दूसरी घटना में वैशाली जिला अंतर्गत बिदुपुर थाने के बिदुपुर डीह गांव के ई-रिक्शा चालक को नशेड़ियों ने पैसा नहीं देने पर मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव को पहुंचे दो लोगों के साथ भी मारपीट की गयी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर डीह गांव के लालदीप राय का पुत्र श्रीकांत कुमार अपने इ-रिक्शा से घर लौट रहा था. रास्ते में चार युवकों ने उसे घर लिया और पांच सौ रुपये देने की मांग करने लगे. विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी. बचाव करने गये दिलावरपुर पूर्वी के लाइन मैन समरजीत कुमार के साथ भी मारपीट की और धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. मारपीट में जख्मी युवकों का इलाज बिदुपुर अस्पताल में चल रहा है. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी है. पुलिस ने दो आरोपितों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

आरा में आपसी विवाद में मारी गोली

बिहार में आपसी विवाद में अपराध की बड़ी घटना को आरा में भी अंजाम दिया गया. शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़की से सनदियां गांव में सोमवार की शाम मारपीट करने के बाद एक महिला को गोली मार दी गयी. गोली महिला के बाएं हाथ में दो जगहों पर लगी है. उसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जख्मी महिला बड़की सनदियां गांव निवासी अनिल कुमार पांडेय की 45 वर्षीय पत्नी आरती पांडेय है. गोली मारने का आरोप उनके भतीजों पर लगाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. 

बक्सर में दो पक्षों के बीच विवाद

बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोप भरौली गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट के बाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. थाना सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार एक पक्ष के गोल्डी कुमारी पिता उतम यादव ने फूलमती देवी, प्रियंका कुमारी सुगन यादव, शंभूनाथ यादव,तथा सोनू यादव को अभियुक्त बनाते हुए आरोपित बनाया गया है. वहीं दुसरे पक्ष के फूलमती देवी ने अंकित यादव, उत्तम यादव व भिखारी यादव नामक युवक को आरोपी बनाया है. इनका आरोप है कि उक्त लोगों के द्वारा बेटी के साथ छेडख़ानी किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि दोनों पक्षों के दर्ज मुकदमे पर अनुसंधान चल रहा है. मामला जमीन विवाद से भी जुड़ा बताया जा रहा है.

बांका में दो पक्षों के बीच विवाद में निकली बंदूकें

बांका के शभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लाखा गांव में दो पक्षों के बीच वर्चस्व का जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की शाम एक बार भी राजेंद्र यादव और सिंटू यादव के पक्ष आमने-सामने हो गये. यहां तक कि दो नाली बंदुक व कट्टा का भी प्रदर्शन हुआ. घटना में एक ही पक्षों के दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी में राजेंद्र यादव का पुत्र आशीष कुमार व दिनेश यादव का पुत्र गुंजन कुमार शामिल है. ग्रामीणों के पहल पर किसी तरह मामले को शांत किया गया. जख्मियों को पुलिस के सहयोग से सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डाॅ प्रणव कुमार ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें