Bihar: बांका में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, महिला समेत 3 लोगों की हालत गंभीर, भागलपुर रेफर
Road Accident Bihar: बांका के रजौन में मंगलवार को दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक पर सवार महिला समेत दो युवक जख्मी हो गए हैं. इस हादसे में तीनों की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है.
Road Accident Bihar: बांका में मंगलवार को एक सड़क हादसे में महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए. दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी जिसमें महिला समेत दो युवक जख्मी हुए हैं. घटना रजौन थाना क्षेत्र के भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग की है जहां सोहानी मोड के पास ये घटना घटी है. इस घटना में जख्मी तीनों लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के सोहानी मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक महिला सहित दो युवक जख्मी हो गए. घटना के घटते ही स्थानीय लोगों सहित रजौन पुलिस की मदद से सभी जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने सभी जख्मियों का प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घायलों में 22 वर्षीय प्रवेश कुमार पिता अशोक दास मडनी रजौन बांका, 45 वर्षीय लुखो देवी पति चूल्हाय यादव चिल्कावर रजौन बांका एवं 20 वर्षीय मुकेश कुमार पिता महेश प्रसाद चौधरी ग्राम सोहानी रजनी माता के नाम शामिल हैं.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार अपनी मौसी लुखो देवी को बाइक से पहुंचाने चिलकावर जा रहा था और इसी बीच पुनसिया की ओर से आ रहे बाइक चालक प्रवेश कुमार की बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद बाइक सवार सभी लोग सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है, जहां वो जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan