25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में घोड़े से बाजार घूमने निकला दारोगा का हत्यारा शूटर, टोटो चालक को पीटने लगा टोपला यादव, ऐसे धराया…

बिहार के भागलपुर में दारोगा हत्याकांड का शार्प शूटर टोपला यादव फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. टोपला यादव घोड़े से घूमने निकला और टोटो चालक से उलझ गया. इस बीच पुलिस आई और गिरफ्तार करके ले गयी. थाने में ही यह पता चला कि वह कुख्यात टोपला यादव है.

दारोगा अविनाश हत्याकांड मामले के अभियुक्त कुख्यात टोपला को भागलपुर पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है. दारोगा अविनाश हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था. उसी मामले में कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था. पुलिस ने उसे पंचरुखी बाजार में मारपीट करते गिरफ्तार कर लिया.

संगीन मामले में टोपला के विरुद्ध वारंट जारी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी अन्य जिला में दर्ज एक संगीन मामले में टोपला के विरुद्ध वारंट जारी किया गया था. इसके निष्पादन की जिम्मेदारी शाहकुंड पुलिस को दी गयी थी. हालांकि मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार टोपला जैसे कुख्यात की गिरफ्तारी की जानकारी पुलिस प्रेस वार्ता के माध्यम से साझा कर सकती है.

दारोगा अविनाश कुमार हत्याकांड के मुख्य शूटर

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दारोगा अविनाश कुमार हत्याकांड के मुख्य शूटर अकबरनगर वसंतपुर गांव निवासी कुख्यात टोपला यादव को शाहकुंड पुलिस ने एक बार फिर से गिरफ्तार किया है. दारोगा हत्याकांड मामले में शार्प शूटर टोपला द्वारा ही गोली चलाये जाने की बात जांच में आयी थी.

Also Read: Bihar: सेना में बहाली के नाम पर ठगी का खेल,
फर्जी नियुक्ति पत्र थमाते थे दलाल, सैनिक अस्पताल से 3 गिरफ्तार

घोड़े से बाजार घूमने निकला

मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात टोपला यादव अपने घोड़े पर सवार होकर पचरुखी बाजार घूमने आया था. इसी दौरान टोपला यादव का घोड़ा जमालपुर गांव के रहने वाले युवक का टोटो सट गया. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

टोटो सटा तो चालक को पीटा

इसी दौरान मनबढू टोपला ने जमालपुर गांव निवासी टोटो चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. स्थानीय लोगों के स्तर पर मामला शांत कराया गया. इसी बीच बाजार में हो रही मारपीट की सूचना पाकर शाहकुंड पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को पकड़ कर थाना लेकर गयी. जहां सत्यापन के दौरान पुलिस को मालूम चला कि थाना लाया गया युवक कुख्यात टोपला यादव है.

अधिक जानकारी बताने से परहेज कर रही पुलिस

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टोपला बिहार राज्य कोसी क्षेत्र स्थित एक जिला में हत्याकांड का अभियुक्त है. शाहकुंड थानाध्यक्ष ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश के बिना कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

23 जून 2014 को हुई थी दारोगा अविनाश की हत्या

मालूम हो कि शाहकुंड थाना के दारोगा अविनाश कुमार का खुलनी बहियार मे टोपला यादव ने सहयोगियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. टोपला मुंजत गांव मे अक्सर शरण लेता है. शाहकुंड थाना क्षेत्र के पंचरुखी खुलनी पथ के बांध के पास 23 जून 2014 की रात साढ़े आठ बजे रमनी बहियार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी थी. इसमें शाहकुंड थाने में पदस्थापित दारोगा अविनाश कुमार (35) शहीद हो गये थे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें