Loading election data...

सुसाइड नोट: बिहार के बाल सुधार गृह में एसिड पीने से मौत, Blunder Mistake Of My Life में लड़की का जिक्र

बिहार के खगड़िया में सुधार गृह में एक लड़के की मौत हो गयी. बाथरूम क्लीनर पी लेने के कारण उसकी मौत हुई है. वहीं लड़के की मौत से अब कई सवाल सामने आए हैं. एक सुसाइड नोट भी मिला है जो डेली डायरी के रूप में है. जिसमें लड़की का भी जिक्र है. पढ़िये..

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 2:03 PM

Bihar Crime News: खगड़िया स्थित बाल सुधार गृह (पर्यवेक्षण केंद्र) में लखीसराय निवासी विधि विरुद्ध बालक की एसिड पीने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने पर्यवेक्षण केंद्र प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. खगड़िया बाल सुधार गृह प्रबंधन की ओर से मृतक की चार पन्ने की सुसाइड नोट जारी की गयी है. मृतक ने जिसका शीर्षक ‘मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ’ दिया है. और उसमें एक लड़की का जिक्र है और उससे प्यार और फिर धोखा दिये जाने की बात कही गयी है. बनाये गये सुसाइड नोट को ‘डे डायरी’ का रूप दिया था. जिसमें विगत 20 दिसंबर, 21 दिसंबर और अंतिम 22 दिसंबर को उसने अपने मन की बात लिखी है.

बेगूसराय की रहने वाली एक लड़की…

मृतक के परिजनों ने उक्त सुसाइड नोट में लिखे हैंडराइटिंग पर भी आपत्ति जतायी है. परिजनों ने बताया कि बेगूसराय की रहने वाली एक लड़की के परिजनों ने पटना स्थित साइबर सेल को मेल के माध्यम से आवेदन दिया था. इसमें उसने उसका फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाये जाने का आरोप लगाया था. पटना साइबर सेल के द्वारा मामले में बेगूसराय पुलिस को साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया.

बताया कि मामले में 27 नवंबर को बेगूसराय के रतनपुर थाना में साइबर एक्ट का केस दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए 12 दिसंबर को लखीसराय निवासी 16 वर्षीय बालक को निरुद्ध कर लिया गया. बेगूसराय में बाल सुधार गृह नहीं होने की वजह से उसे खगड़िया स्थित पर्यवेक्षण केंद्र भेज दिया गया था. परिजनों ने लगाये गये आरोपों को भी निराधार बताया.

Also Read: बिहार के बाल सुधार गृह में बच्चे कितने सुरक्षित?
खगड़िया में एसिड पीकर मौत के बाद फिर उठे सवाल

पर्यवेक्षण केंद्र प्रबंधन ने क्या कहा :

खगड़िया पर्यवेक्षण गृह में बंद लखीसराय के किशोर ने बाथरूम में मौजूद एसिड क्लिनर पी लिया था. इसमें उसकी मौत हो गयी. किशोर के कमरे से एक कॉपी में लिखा सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है. मामले की जानकारी जिलाधिकारी सहित पुलिस को दी गयी है. पूरे मामले की जांच करायी जा रही है.

बाथरूम क्लिनर पीने के बाद मौत

बेगूसराय के रतनपुर थाना में दर्ज साइबर क्राइम की प्राथमिकी मामले में बीते 12 दिसंबर से कोर्ट के आदेश पर खगड़िया पर्यवेक्षण गृह में रखा गया था. बीती रात पर्यवेक्षण गृह में सीढ़ी के नीचे रखा बाथरूम क्लिनर पीने के बाद तबीयत बिगड़ने पर खगड़िया सदर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था. जहां से बाद में देर रात ही उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

अंग्रेजी में लिखा मिला सुसाइड नोट…

20.12.22 : ब्लंडर मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ. नेवर लव एनी वन टू मच, इफ शी लीव यू, यू विल नॉट बी एबल को हैंडल द पेन. वन आफ माई ब्लंडर मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ वाज माई लव एंड माई ट्रस्ट. इट इज नॉट पॉसिबल टू राइट ऑल द थिंग्स, विच इज डन बाय मी एंड माई लविंग पार्टनर प्रवियसली.

21.12.22 : बिफोर सिक्स मंथ एवरिथिंग वाज गोइंग वेल बट सडनली वन इवनिंग शी कांटेक्ट मी एंड टोल्ड मी दैट फ्रॉम टूडे ऑवर्ड वी विल नेवर कांटेक्ट टू इच अदर. दैट डे वाज द वन ऑफ द बैड डे ऑफ माई लाइफ. दैट टाइम आइ एम थिंकिंग अबॉउट टू डाय. बट माई मॉम हैज कॉल मी एंड टॉक टू मी. देन आइ कंट्रोल माई सेल्फ.

22.12.22 : मे बी इट्स माई लास्ट. टूडे आइ एम टोटली डिसअपॉइंटेड विथ हर सेल्फ. मे बी इट्स माई लास्टआवर. सो द पर्सन हू वाज हर्टेड बाय मी. प्लीज पार्डन मी. आइ हैव अपोलोजाइज्ड माईसेल्फ.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version