17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime News: खगड़िया में ट्रक चालक व खलासी की हत्या, हाइवे किनारे बहियार ले जाकर मारी गोली, शव बरामद

खगड़िया के महेशखूंट में एक ट्रक चालक और उपचालक की हत्या लूटपाट के बाद कर दी गयी. शवों को बहियार से जब्त किया गया. हाइवे किनारे बहियार में शवों को देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

बिहार के खगड़िया में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. महेशखूंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शव बहियार से बरामद किया है. नेशनल हाइवे के पास मिले ये शव ट्रक ड्राइवर और खलासी के हैं. जिनकी हत्या लूट के बाद कर दी गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.

महेशखूंट थाना क्षेत्र के मरांच बहियार में दो शव बरामद किये गये. बताया जाता है महेशखूंट एन एच 31 के समीप मरांच बहियार में लोगों ने शुक्रवार की सुबह अचानक दो शवों को देखा तो उनके होश उड़ गये. फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. बताया जाता है कि बरौनी एनटीपीसी से कोयले का छाए लेकर दोनों जा रहे थे. ट्रक न्यू जलपाईगुड़ी लेकर दोनों जा रहे थे.

महेशखूंट में ट्रक चालक के साथ लूटपाट की गयी. उसके बाद चालक व खलासी, दोनों की हत्या कर दी गयी. हत्या महेशखूंट थाना क्षेत्र के नवटोलिया ढाला के समीप मरांच बहियार में की गई है.पुलिस ने एनएच पर ट्रक बरामद किया है.

Also Read: बिहार में सियासी घमासान के बीच CBI की एंट्री,
गर्भाशय घोटाले की खुलेगी फाइल, जानें मामला…

बताया जाता है मृतक चालक की पहचान सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के अंजनी गावं निवासी सोने लाल रॉय के रूप में की गयी है. जबकि मृतक उपचालक परसा थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी रामदयाल सिंह के पुत्र रामबाबू बताये जा रहे हैं. घटनास्थल पर पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और जांच में जुटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें