सारण में घर की छत पर सोए परिवार पर हमला, पिता और दो बेटियों की हत्या, मां जान बचाकर भागी…

Bihar Crime News: छपरा जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव में छत पर सोए हुए पति-पत्नी व उनकी दो बेटियों पर मंगलवार की देर रात को धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जिसमें पिता एवं दो बेटियों की मौके पर हीं मौत हो गई.

By Abhinandan Pandey | July 17, 2024 2:14 PM
an image

Bihar Crime News: छपरा जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव में छत पर सोए हुए पति-पत्नी व उनकी दो बेटियों पर मंगलवार की देर रात को धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जिसमें पिता एवं दो बेटियों की मौके पर हीं मौत हो गई. उनकी पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उनका इलाज एकमा अस्पताल में चल रहा है.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, धनाडीह गांव निवासी तारकेश्वर सिंह अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ छत पर सोए हुए थे. इसी बीच बदमाश उनके घर की छत पर चढ़ गए और धारदार हथियार से सभी पर हमला कर दिया.

किसी तरह जान बचाकर भागी महिला

इस हमले में तारकेश्वर सिंह के साथ उनकी 17 वर्षीय बेटी चांदनी एवं 15 वर्षीय बेटी आभा की मौके पर हीं मौत हो गई. पत्नी शोभा देवी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गईं. हालांकि, वह भी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं.

उन्हें इलाज के लिए एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों द्वारा छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

गंभीर रूप से घायल महिला से पूछताछ करती पुलिस

घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल

इस घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर के साथ आसपास के थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ भी बताया जा रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इस घटना को लेकर गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है और सभी स्थितियों पर नजर रखी है. इस संबंध में रसूलपुर पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पुलिस को बड़ी कामयाबी, हत्या की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार, कई अवैध हथियार बरामद…

24 घंटे के अंदर दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट्स की मुताबिक घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों गांव के ही रहने वाले रोहित और अंकित हैं, जिन्होंने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद किया गया है.

मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल किया जाएगा. पुलिस ने घटना के 24 घंटा के अंदर में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Exit mobile version