Bihar: पुलिस को बड़ी कामयाबी, हत्या की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार, कई अवैध हथियार बरामद…

Bihar Crime News: बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने हत्या की साजिश रचते हुए चार अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 14 कारतूस, पांच पिस्टल मैगजीन, तीन खोखा, आठ मोबाइल और तीन राउटर बरामद किए गए हैं.

By Abhinandan Pandey | July 17, 2024 7:45 AM
an image

Bihar Crime News: बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने हत्या की साजिश रचते हुए चार अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 14 कारतूस, पांच पिस्टल मैगजीन, तीन खोखा, आठ मोबाइल और तीन राउटर बरामद किए गए हैं.

एसटीएफ के अनुसार, मंगलवार को सूचना मिली कि पटना जिले के कुख्यात इनामी अपराधी भरत कुमार एवं उसके सहयोगी अपराधी रंगदारी के लिए भोजपुर के किसी व्यक्ति की हत्या करने की योजना बना रहे हैं.

इसके बाद एसटीएफ की टीम ने भोजपुर जिले के नवादा थाना के अनाईट ठाकुरबाड़ी क्षेत्र में छापेमारी की जिसमें कुख्यात अपराधी दयानंद दुबे (बिहटा), आदर्श कुमार शर्मा (बिक्रम), अनीश कुमार उर्फ अमन (नौबतपुर) और कृष्णमुरारी कुमार (बिहटा) को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: जमुई में पेड़ से लटका मिला पिता का शव, बेटे ने मां पर लगाया हत्या का आरोप…

बिरतन राम की हत्या के मामले में भी थे संलिप्त

एसटीएफ के अनुसार, चार जुलाई को भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव में बिरतन राम की गोली मारकर हत्या हुई थी. इस हत्या में भी इन अपराधियों की संलिप्तता थी.

इस संबंध में उदवंतनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा भी गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध पटना और भोजपुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं.

Exit mobile version