13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में महिला पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, कार में सवार थे बदमाश, भूमि विवाद का मामला

Bihar Crime News: बिहार के नवादा में मंगलवार 02 जुलाई की सुबह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की उड़सा गांव की बताई जा रही है. मृतक महिला की पहचान वारसलीगंज प्रखंड के दौलतपुर गांव की निवासी ममता देवी के रूप में हुई है.

Bihar Crime News: बिहार के नवादा में मंगलवार 02 जुलाई की सुबह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की उड़सा गांव की बताई जा रही है. मृतक महिला की पहचान वारसलीगंज प्रखंड के दौलतपुर गांव की निवासी ममता देवी के रूप में हुई है. ममता बाइक से अपने भैसुर के साथ घर की ओर जा रही थी तभी रास्ते में कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई.

जमीन विवाद में चली गोलियां (Woman Shot Dead in Nawada)

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस पूरे मामले में महिला के भैसुर राजेश प्रसाद ने बताया कि पहले से जमीन का विवाद चल रहा है. इसी विवाद में इस घटना को अंजाम दी गई है. उन्होंने कहा कि वे लोग बाइक से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने ताबड़ तोड़ गोलियां चला दीं. हालांकि कितने बदमाश थे यह पता नहीं चला सका है. फायरिंग की घटना देखकर महिला के भैसुर घटनास्थल से फरार हो गए.

भूमि विवाद में ही हो चुकी है पति की हत्या (Nawada Crime News)

घटना के संबंध में एक बात और निकल कर आई है कि महिला ममता देवी के पति की हत्या भी जमीन विवाद में ही हुई है. राजेश प्रसाद का कहना है कि सात डिसमिल जमीन को लेकर विवाद गांव के ही लोगों से चल रहा है. उनके भाई की 2018 में हत्या की गई थी. इस मामले में केस चल रहा है. तीन जुलाई को उनके भाई की पत्नी की गवाही थी.

क्या कहती है पुलिस –

इस मामले में थाना प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि एक महिला की गोली मारकर हत्या की गई है. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया है. महिला बाइक पर बैठकर अपने गांव जा रही थी. इसी दौरान कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

महिला को चार गोली लगने की बात सामने आ रही है. इन लोगों का पुराना विवाद चल रहा था. मामले की जांच शुरू कर दी गई है जल्द हीं अपराधियों को गिरफ्तार की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें