बिहारः बगहा में दो गुटों के बीच मारपीट, महिला समेत तीन घायल, नरकटियागंज में विवाहिता की गला दबाकर हत्या
बगहा में बुधवार की दोपहर दो गुटों के बीच हुई आपसी लड़ाई में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, नरकटियागंज में अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दिया है.
बिहार के बगहा जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र के सुभाषनगर में बुधवार की दोपहर दो गुटों के बीच हुई आपसी लड़ाई और मारपीट में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी है. घटना की सूचना मिलते ही लौकरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. इधर, पुलिस के आने की सूचना मिलने पर आरोपी पप्पू साह फरार हो गया. बताया जा रहा है कि मारपीट में निक्की कुमारी (16 वर्ष), जैकी कुमार (20 वर्ष), कृष्णावती देवी (40 वर्ष) घायल हो गए हैं. इसमें कृष्णावती देवी की हालत गंभीर है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि रामपुर सुभाष नगर गांव में पप्पू साह व शंकर साहनी के बीच में मारपीट हुआ है. जिसमें शंकर साहनी के पत्नी, बेटा व बेटी घायल हो गए हैं. तीनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पहले से ही दोनों पक्षों पर मारपीट मामले में थाना में एफआईआर दर्ज है. वहीं पुरानी घटना को लेकर दोनों पक्षों में एक बार फिर मारपीट हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों परिजनों की ओर से अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी.
नरकटियागंज में विवाहिता की गला दबाकर हत्या
नरकटियागंज नगर के आर्य समाज मंदिर रोड वार्ड संख्या 13 में एक विवाहिता की गला दबा हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान नगर के वार्ड संख्या 13 निवासी सुजीत कुमार की पत्नी ममता देवी के रुप में हुई है. ममता की हत्या के आरोप में उसके पति सुजीत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. साथ ही उसके पति सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना के पीछे मृतक के पति का अवैध संबंध बताया जा रहा है. घटना की हर पहलू की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के पिता बेतिया जिला के अहवर बैधनाथ पुर गांव निवासी संजय कुमार के आवेदन पर एफआइआर दर्ज की गई है. एफआइआर में उसने मृत विवाहिता के पति सुजीत कुमार, ससुर विनोद कुमार समेत अन्य लोगों को नामजद बनाया है. एफआइआर में बताया है कि ममता की शादी सात वर्ष पूर्व सुजीत कुमार से हुई थी. उनके दांपत्य जीवन से एक पांच साल का बच्चा भी है.
इधर, कुछ दिनों से विवाहिता का पति सुजीत कुमार का किसी और लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर ममता हमेशा विरोध करती थी. विरोध पर सुजीत उसे मारता पीटता था. जिसके वजह से वह दो साल से मायके में थी. एक दिन पहले ही वह अपने ससुराल आई थी. मंगलवार की रात सुजीत नशे में आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. भागकर वह एक कमरे में घुस गई. लेकिन वह नहीं माना. अपने घरवालों के साथ मिलकर उसने ममता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
गोपालगंज में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारा चाकू
फुलवरिया थाना क्षेत्र के पैकौली नारायण गांव के समीप मुख्य पथ पर स्कूल के पास घात लगाकर बैठे दर्जनभर हमलावरों ने बाजार से लौट रहे युवक पर चाकुओं से जानलेवा हमला बोल दिया. इसमें बाइक सवार युवक लहूलुहान हो गया. खून से लथपथ युवक को परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय मरछिया देवी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया हैं. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. घायल युवक पैकौली नारायण गांव के निवासी आबरे आलम का पुत्र आरिश सिद्दीकी बताया जाता है.