Bihar News पंचायत सचिव के सरकारी कार्यालय में शराब और शबाब पार्टी, रंगरेलियां मनाते पकड़े गए बड़ा बाबू
Bihar Crime News राजधानी पटना से सटे बिहटा में रंगरेलियां मनाने में मशगूल बड़ा बाबू का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद BDO ने पूरे मामले का जांच करने का निर्देश दिया है.
बैजु कुमार, बिहटा
Bihar Crime News बिहटा में पदस्थापित एक सरकारी कर्मचारी का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला अर्धनग्न अवस्था में सरकारी कर्मचारी के घर में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी कर्मचारी अक्सर ऑफिस में अपना काम छोड़कर बाहर से किसी महिला के साथ रंगरेरेलियां मनाने चले जाया करते हैं. इधर, ऑफिस में अपना काम करवाने आए लोगों को काफी देर तक अपने काम के लिए इंतजार करना पड़ता है. कमरे से शराब की बोतल और गिलास भी मिला है. वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
बताया जाता है कि बिहटा प्रखंड के कटेश्वर पंचायत के सचिव के पद पर भीम कुमार पदस्थापित हैं.जो प्रखंड कार्यालय के परिसर में सरकार द्वारा आवंटित सरकारी क्वार्टर में ही रहते हैं. शुक्रवार को महिला के साथ वे आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए. कमरे में शराब की बोतल भी मिले हैं. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सचिव के सरकारी क्वार्टर के एक कमरे में एक महिला अर्धनग्न अवस्था में पाई गई. वही से सरकारी कर्मचारी कैमरे को देखते ही भागने लगा. इस सम्बंध में सचिव भीम कुमार ने बताया कि झूठा वीडियो बनाकर हमे ब्लैकमेल करने के लिए इस तरह का वीडियो वायरल किया गया है. इस मामले में हमे किसी तरह का कोई जानकारी नही है.
इधर, बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि प्रखंड परिसर में एक खंडहर नुमा सरकारी आवास में पंचायत सचिव सह ग्रामसेवक भीम प्रसाद रहते है.और उसमें रहकर सरकार का काम करते है.उनका एक वीडियो वायरल होने की सूचना मिला है.जिसमें वह एक महिला के साथ अश्लील कार्य करते देखे जा रहे हैं. सूचना प्राप्त होने के बाद पंचायतीराज विभाग को लिखित शिकायत की गई है.विभाग के तरफ से जो भी करवाई होगी वो की जाएगी साथ ही तत्काल भीम प्रसाद को सरकारी आवास खाली करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. प्रखंड प्रमुख मानती देवी ने बताया की इस मामले में स्थानीय प्रशासन को लिखित शिकायत दिया गया है. प्रखंड कार्यालय में गलत काम करना बिल्कुल निंदनीय है।इस पर कड़ी करवाई होना चाहिए.