Bihar Crime News: सीतामढ़ी में अपराधियों का तांडव, डॉक्टर को गोली मारी, प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती…
अपराधियों ने बिहार के सीतामढ़ी में डॉक्टर को गोलीमारकर जख्मी कर दिया. जख्मी डॉक्टर को इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
बिहार के सीतामढ़ी जिला के नगर थाना क्षेत्र के कोट बाजार में डॉ त्रिलोकी शर्मा के आवास के पास सोमवार को दोपहर बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने स्कार्पियो गाड़ी में बैठे डॉ. जियाउद्दीन जावेद को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली चिकित्सक के सिर को रगड़ते हुए निकल गयी. गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश गौशाला की तरफ भाग गये. घायल अवस्था में डॉ जावेद को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इलाज कर रहे चिकित्सक के अनुसार गोली डॉ जावेद के बायें तरफ के सिर में लगते हुये बाहर निकल गयी. सूचना मिलने पर एसडीपीओ सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष अरुण कुमार, मेहसौल ओपी प्रभारी गौरीशंकर बैठा ने सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. जांच के बाद निजी अस्पताल पहुंचकर घायल चिकित्सक व गाड़ी के चालक से पूछताछ की.
वाहन के शीशे को तोड़ती चिकित्सक को लगी गोली
जानकारी के अनुसार डॉ. जियाउद्दीन जावेद दोपहर एक बजे के करीब डॉ त्रिलोकी शर्मा के कोट बाजार स्थित आवास पर बाइक से आए थे. वहां से डॉ शर्मा के साथ स्कोर्पियो में बैठकर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर निकलने वाले थे. वह स्कार्पियो में चालक सिकन्दर कुमार के साथ बैठकर डॉ शर्मा के आने का इंतजार कर रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे. पीछे बैठे अपराधी ने डॉ जावेद को खिड़की के पास से गोली मार दी. गोली लगने से खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया.
गोली डॉ जावेद को लगी. गोली लगने से चिकित्सक का चश्मा टूटकर सीट पर गिर गया. पुलिस ने गाड़ी की सीट से गोली का खोखा बरामद किया है. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. बडी संख्या में लोग घटनास्थल व निजी अस्पताल में पहुंच गए. घटना के पीछे के कारणों का अबतक स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. शहर में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही हैं. घायल चिकित्सक पूर्वी चंपारण के घोड़ासहान के रहने वाले हैं. वह वर्तमान में अपनी पत्नी के साथ मेहसौल चौक स्थित मदनी मुसाफिर खाना के पास किराये के मकान में रहते हैं. उनका नीचे निजी क्लीनिक भी है. उनके तीन बेटाें में दो दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चिकित्सक हैं.
आइएमए ने की निंदा
डॉ जेड जावेद पर हुए क़ातिलाना हमले का आइएमए सीतामढ़ी निंदा की है. प्रशासन से अविलंब अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने की अपील की है. घायल चिकित्सक के जल्द स्वस्थ होने की कामना संस्था के अध्यक्ष डॉ निर्मल कुमार गुप्ता, सचिव डॉ एसके वर्मा व कोषाध्यक्ष डॉ प्रतिमा आनंद ने की है.
बोले अधिकारी
घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है. घटना का स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है. जांच में सबकुछ स्पष्ट हो जायेगा. हर किशोर राय, एसपी.