Patna News: पालीगंज में दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत

Patna Crime News बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने तांडव मचा कर रखा हुआ है. पटना शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में लगातार रोजाना ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर कई लोगों की जान ले ली जा रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 10:00 PM

Patna Crime News बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने तांडव मचा कर रखा हुआ है. पटना शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में लगातार रोजाना ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर कई लोगों की जान ले ली जा रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया.

गोलीबारी की यह वारदात पटना के पालीगंज थाना इलाके की है. जहां गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में लाया जहां से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि घटना राजधानी पटना से पालीगंज अनुमंडल के खीरीमोड थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव के समीप की है जहां रविवार की देर शाम युवक जो खीरीमोड थाना के गौसगंज बाजार से अपने दुकान को बंद कर पैदल ही बहेरिया निरखपुर अपने घर लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने निरखपुर गांव के पुल के समीप युवक को गोली मार दिया और मौके से फरार हो गए.

इधर, गोलीबारी की घटना की सूचना मिलने के बाद बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में लाया गया, जहां से गंभीर अवस्था को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान निरखपुर निवासी ओमप्रकाश वर्मा के पुत्र संतोष वर्मा के रूप में हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज एएसपी अवधेश कुमार दीक्षित एवं खीरीमोड थानाअध्यक्ष कुमार रवि शंकर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस क्षेत्र में नाकाबंदी कर जुट गई है. हालांकि, घटना के पीछे क्या वजह है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

वहीं, इस संबंध में खीरीमोड थानाअध्यक्ष कुमार रविशंकर ने बताया कि निरखपुर गांव के समीप एक युवक की गोली लगने की सूचना मिली जो अपने दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गए थे. वहीं अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर अवस्था में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. फिलहाल घटना का वजह से हुई है अभी तक स्पष्ट नहीं आया है. हालांकि, परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन नहीं मिला आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है.

Also Read: Bihar News: बख्तियारपुर के CO को अपना पति बताने वाली लड़की ने लगाई थी कार में आग! DM ने दिए जांच के आदेश

Next Article

Exit mobile version