Bihar News: दरभंगा का कुख्यात पटना से गिरफ्तार, जानिए किस राजनीतिक दल से है उसके रिश्ते…

खलीलुल्लाह ने कहा कि गत 10 नवंबर 2022 की रात उसके भाई पर गांव के ही एक दर्जन से अधिक लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर श्रीराम चौक के निकट हमला कर दिया.

By RajeshKumar Ojha | September 12, 2023 9:49 AM

बिहार के दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना क्षेत्र के बदरबन्ना गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट व चाकूबाजी में जख्मी बदरबन्ना निवासी अब्दुल रशीद के 30 वर्षीय पुत्र मो. समीउल्लाह की मौत मामले में मुख्य अभियुक्त कमरुल हसन को पटना से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वह जदयू का नेता बताया जा रहा है. घटना के विरुद्ध उसके छोटे भाई खलीलुल्लाह ने कहा कि गत 10 नवंबर 2022 की रात उसके भाई पर गांव के ही एक दर्जन से अधिक लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर श्रीराम चौक के निकट हमला कर दिया. इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

इलाज के दौरान उसने 13 नवंबर को पटना अगमकुआं थाना पुलिस को दिये फर्द बयान में आरोपितों का नाम बताता था. कहा था कि गांव के ही लोगों ने श्रीरामपुर चौक के निकट रास्ता अवरुद्ध कर गाड़ी से खींचकर लोहे के रॉड, चाकू व हथौड़ा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद उसे बहेड़ा पीएचसी लाया गया, जहां से डीएमसीएच रेफर किया गया. वहीं डीएमसीएच से पटना रेफर कर दिया गया. पटना के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया.

अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पांच दिनों तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया. शव को घर में ही रखा गया था. एमएसयू कार्यकर्ताओ ने भी अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर बदरबन्ना से पदयात्रा कर थाने पर उग्र आंदोलन किया था. उसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. घटना के 11 माह बीत जाने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए अंधेरे में हाथ-पांव मार रही थी. अंतत: रविवार को पटना से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इधर, एमएसयू नेता सह जिपस सागर नवदिया ने दावा किया है कि 11 माह तक बहेड़ा पुलिस मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर टालमटोल करती रही. रविवार को एमएसयू कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पटना सचिवालय थाना के हवाले कर दिया, उसके बाद बहेड़ा पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है.

Next Article

Exit mobile version