Bihar Crime News: रेलवे ट्रैक पर मिला पिता-पुत्र समेत तीन का शव, हत्या की आशंका

Bihar Crime News: मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जायेगी. ग्रामीणों का कहना था कि रणजीत महतो छोटे बेटे ललन महतो के साथ परिवार से अलग रहता था और खेतीबारी कर गुजर बसर कर रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 10:36 AM

मोकामा जीआरपी अंतर्गत कन्हायपुर हॉल्ट के पास से 60 वर्षीय रणजीत महतो और उसके पुत्र 20 वर्षीय ललन महतो का शव बरामद हुआ. दोनों का सिर कुचला हुआ था. ग्रामीणों ने पिता-पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है. इधर, ग्रामीणों की सूचना पर जीआरपी ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे दोनों शवों को जब्त किया था. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. लेकिन मृतकों का सिर क्षतिग्रस्त होने के कारण पहचान नहीं हो सकी. देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर घर की महिलाओं ने पिता-पुत्र को ढूंढना शुरू किया.

तब जाकर कपड़ों को देख कर मृतकों की पहचान हो सकी. इस संबंध में जीआरपी थानेदार सुशील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों की मौत किसी ट्रेन से कट कर हुई है. वैसे इस मामले में दूसरे पहलुओं से भी जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जायेगी. ग्रामीणों का कहना था कि रणजीत महतो छोटे बेटे ललन महतो के साथ परिवार से अलग रहता था और खेतीबारी कर गुजर बसर कर रहा था. इधर, ट्रेन से कट कर 70 वर्षीया महिला की जान चली गयी. यह हादसा मोकामा जीआरपी थाना अंतर्गत लेमुआबाद हाॅल्ट के पास हुआ. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतका की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस पहचान में जुटी है.

ट्रैक में फंसी बाइक, ट्रेन आते देख भागा सवार

मसौढ़ी. पटना-गया रेलखंड के तारेगना व नदौल स्‍टेशन के बीच स्थित छोटकी मसौढ़ी हॉल्‍ट के पास अवैध समपार फाटक से गुजरते वक्‍त एक बाइक का पहिया ट्रैक में फंस गया. ट्रेन को आते देख बाइक सवार बाइक छोड़ कूद कर भाग निकला. आरपीएफ ने क्षतिग्रस्‍त बाइक बरामद कर ली. शुक्रवार की सुबह एक युवक बाइक से छोटकी मसौढ़ी हॉल्‍ट के अवैध समपार फाटक से गुजर था.

इसी दौरान बाइक का पहिया(चक्‍का) डाउन ट्रैक में फंस गया. उसी समय गया की ओर से 3349 डाउन सिंगरौली-पटना एक्‍सप्रेस आ रही थी. ट्रेन को आते देख बाइक सवार बाइक से कूद कर निकल भागा. आरपीएफ इंसपेक्‍टर ने बताया कि क्षतिग्रस्‍त होने के कारण बाइक के नंबर का पता नहीं चल पा रहा है. चेसिस नंबर के आधार पर केस दर्ज किया जायेगा.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version