पटना में बदमाशों ने युवक की हत्या कर चेहरे से स्किन को चाकू से निकाला, शव को देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूले

Bihar crime news: पटना से दानापुर के रुपसपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक की हत्या इतनी बेरहमी से की गयी है कि उसको शब्दों में बयां कर पाना काफी मुश्किल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2022 5:44 PM

Bihar crime: बिहार में बदमाशों ने एक बार फिर से सिर को उठाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के अन्य जिलों की तो बात ही छोड़े, राजधानी पटना में भी बदमाश पुलिस को खुलेआम चुनौती पेश करते हुए. जिस तरह से बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उससे लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. ताजा मामला पटना से दानापुर के रुपसपुर गांव के पास का है. यहां रेलवे ट्रैक के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक की हत्या इतनी बेरहमी से की गयी थी कि उसको शब्दों में बयां कर पाना काफी मुश्किल है.

आरा का रहने वाला था मृतक

मृतक की पहचान आरा के सरैया निवासी पारस साव के पुत्र दीपक सोनी के रूप हुई है. दीपक दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में किराये के मकान में रहा करता था. मिली जानकारी के मुताबिक दीपक बीती रात गुरुवार को अपने दोस्त के घर जाने की बात कहकर वापस निकला था. लेकिन फिर वापस नहीं आया. बदमाशों ने दीपक की हत्या कर शव को रुपसपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया था. दीपक की हत्या काफी बेरहमी से की गयी थी. पहचान छिपाने की नियत से बदमाशों ने शव के चेहरे से स्किन को चाकू से निकाल लिया था. शव पूरी तरीके से क्षत-विक्षत है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय सदर अस्पताल में नशे में धुत शराबी ने घंटों तक मचाया उत्पात, फिर से खुली शराबबंदी की पोल

शव को देखकर पुलिस भी रह गयी दंग

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर रुपसपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बताया कि हत्या बीती रात की गयी है. मृतक की पहचान आरा के दीपक सोनी के रूप में की गयी है. शव की पहचान छिपाने की नियत से बदमाशों ने दीपक सोनी के चेहरे से स्किन के चाकू या किसी अन्य धारदार हथियार से निकाल लिया है. हत्या काफी बेरहमी से की गयी है. बता दें कि युवक की हत्या इतनी निर्मम तरीके से की गयी थी कि कुछ देर के लिए पुलिस भी सन्न रह

Also Read: Crime News: औरंगाबाद में शिक्षिका के साथ मनचले ने गलत काम किया, ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही थी पीड़िता

परिजनों का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बारे में मृतक दीपक सोनी की पत्नी ने बताया कि देर शाम उसके पति दीपक सब्जी के लिए पचास रुपये लेकर घर से बाहर निकले थे. शाम में जब वे (दीपक) घर पर वापस नहीं लौटे तो, उसने आसपास उनकी काफी खोजबीन की. लेकिन कहीं से कुछ भी जानकारी नहीं मिली. शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर हत्या कर शव फेंका हुआ मिला. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक की पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, रुपसपुर पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम करान के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी.

Next Article

Exit mobile version