Bihar News: शराब पीकर घर में बोतल फेंकने का विरोध करने पर महिला समेत 5 लोगों की बेरहमी से पिटाई
Bihar Crime News बिहार के गोपालगंज जिले में शराब पीने का विरोध करने पर एक परिवार के सभी सदस्यों की बेरहमी से पिटाई का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को इजाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Bihar Crime News बिहार के गोपालगंज जिले में शराब पीने का विरोध करने पर एक परिवार के सभी सदस्यों की बेरहमी से पिटाई का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को इजाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ मोहल्ले की बतायी जा रही है. यहां शराब पीने का विरोध करने पर एक परिवार के महिला समेत पांच लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोसी शराब पीने के बाद अक्सर घर के आंगन में खाली बोतल फेंक देते हैं. बुधवार की सुबह भी पड़ोसियों ने शराब पीने के बाद खाली बोतल आंगन में फेंक दी. जिसका विरोध करने पर जोनिया देवी, इनकी बेटी पिंकी देवी, आरती कुमारी, बुलेट मांझी और रोहन मांझी को मारपीट कर घायल कर दिया.
इसके बाद सदर अस्पताल में पहुंची घायल महिला ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में मदद की गुहार लगायी. महिला ने नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार से कार्रवाई की मांग की. वहीं, नगर इंस्पेक्टर ने इस मामले में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है और कहा कि यदि शराब की बिक्री हो रही है, तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
इससे पहले 10 जनवरी को नगर थाने के मैनपुर गांव में एक शराबी पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर घर से निकाल दिया था. पीड़ित महिला ने पुलिस पर शिकायत करने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया. सवाल है कि नगर थाने की पुलिस शराब के मामले में मारपीट की घटना होने पर एफआइआर दर्ज क्यों नहीं करती.
Also Read: बिहार में ओमिक्रॉन के प्रभाव को रोकने के लिये दायर लोकहित याचिका पर अब 13 जनवरी को होगी सुनवाई