मोतिहारी. ढाका थाना क्षेत्र के कुशवंशीनगर गांव में रूपये के लेन देन को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गये. घायल दास एवं रानी देवी का इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. इस घटना को लेकर गांव में काफी तनाव व अफरातफरी का माहौल है. इसको देखते हुए यहां पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इदर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से वकील दास, भरोस दास,अवध दास, रानी देवी,रीता देवी,रामचंद्र प्रसाद,लखीन्द्र प्रसाद,मुखलाल प्रसाद एवं धर्मेंद्र कुमार सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
घटना को ले दोनों गुटों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
सिकरहना .कुशवंशी नगर मारपीट में दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. एक पक्ष के रेखा देवी ने बताया हैं कि एल एंड टी फाइनेंस कंपनी से ग्रुप लोन लिया था जिसका 35 हजार रुपये मेरे खाता में आया . 9 जनवरी को अवध दास को लेकर पैसा निकासी करने ढाका एसबीआई मिनी ब्रांच में गयी. वहां अवध दास को पैसा निकलवा देने के लिए बोला.इसी दौरान निकासी किये गये रुपये में से 18800 रुपये अवध दास अपने खाते के फोन पे में डलवा लिया. कई बार उक्त पैसे की मांग की तो हमेशा टालमटोल कर देते थे .रविवार की शाम सात बजे रुपये मांगने उसके घर गया तो वह गाली गलौज व दुर्व्यवहार करने लगा.
विरोध किया तो मारपीट करने लगे .मैं वहां से भाग कर अपने घर की ओर जा रहा थी तभी वकील दास, कृष्णा दास, जयप्रकाश दास, वकील दास, भरोस दास, प्रमोद दास, रानी देवी वगैरह ईंट पत्थर व लाठी डंडे से हमला बोल दिया. वहां से जान बचा कर भागते हुए अपने घर पहुंची तो मेरे घर में घुस कर आरोपियों ने लूटपाट किया.आभूषण एवं 46600 रुपये पेटी से निकाल लिया.वहीं दूसरे पक्ष के अवध दास ने ग्रामीण धर्मेंद्र प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, लखिन्द्र प्रसाद, मुखलाल प्रसाद, राजेश प्रसाद वगैरह पर घर से अपने एवं पत्नी को उठा कर ले जाने, दरवाजे पर पोल में बांध कर मारपीट करने, गाड़ी की चाभी, मोबाइल एवं 30 हजार रुपये छीनने,जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया हैं.
थाना अध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.