Loading election data...

Bihar Crime News :सिवान में दिनदहाड़े कार पर फायरिंग, प्रोफेसर को लगी गोली

सिवान में अपराधियों का आतंक दिनदहाड़े प्रोफेसर के कार पर किया फायरिंग. इस फायरिंग में एक गोली प्रोफेसर के हाथ के पंजे में लगी है . जिससे प्रोफेसर घायल हो गये . प्रोफेसर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है .

By Anshuman Parashar | July 13, 2024 8:42 PM

Bihar Crime News :सिवान में शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने उस वक्त राजा सिंह कॉलेज के प्रोफेसर पर फायरिंग कर दी जब वो अपने ड्राइवर के साथ कार से कॉलेज लौट रहे थे .इस फायरिंग में उनके हाथ में गोली लग गयी जिससे वो घायल हो गए .उसके बाद उन्हें सदर अस्पताल लेकर ज़ाया गया जहां डॉक्टर प्रोफेसर रवि प्रकाश सिन्हा का इलाज कर रहे हैं .

प्रोफेसर गोपालगंज के निवासी हैं

घायल  रवि प्रकाश सिन्हा राजा सिंह कॉलेज के दर्शन विभाग के प्रोफेसर हैं. जो की ड्राइवर के साथ अपने कार से कॉलेज वापस लौट रहे थे , इसी दौरान बाइक सवार 2 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया . घटना सराय थाना क्षेत्र के पासवान चौक के समीप की है . घायल प्रोफेसर गोपालगंज जिले के माधवपुर बेलसर निवासी ओम प्रकाश सिन्हा के पुत्र रवि प्रकाश सिन्हा हैं . पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है .

Also Read :Patna News: पटना के बोरिंग रोड में लगी भीषण आग, बिल्डर की मौत

सराय थाना क्षेत्र के पासवान चौक के पास फायरिंग हुई

बताया जा रहा है कि जब प्रोफेसर अपने ड्राइवर के साथ कार से कॉलेज वापस लौट रहे थे तभी सराय थाना क्षेत्र के पासवान चौक के समीप बाइक सवार 2 अपराधियों ने उनके कार पर फायरिंग कर दी . फायरिंग के दौरान एक गोली प्रोफेसर के दाहिने हाथ के पंजे पर जा लगी . घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए . वहीं कार के ड्राइवर ने घायल प्रोफेसर को सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों द्वारा प्रोफेसर का प्राथमिक उपचार किया गया . घायल रवि प्रकाश के बयान के आधार पर पुलिस पूरे मामले की छान बिन में लगी हुई है . पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि अपराधियों ने किस कारण से फायरिंग को अंजाम दिया .

Next Article

Exit mobile version