Bihar Crime News: बिहार में नकली नोटों की छपाई का धंधा, चार गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क की आशंका
Bihar Crime News: आजकल बिहार में नकली नोट की छपाई बड़े पैमाने पर हो रही है. मोतिहारी के छतौनी थाने की पुलिस ने बिहार में जाली नोट के धंधे करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन जाली नोटों की छपाई के धंधे में एक बड़े नेटवर्क की आशंका व्यक्त की जा रही है.
बिहार में नकली नोटों की संख्या में हुआ इजाफा
बिहार में नकली नोटों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में ग्राहकों और दुकानदारों को ये देखना बेहद जरुरी हो गया है की कहीं आपके पॉकेट में नकली नोट तो नहीं आ गया. आजकल नकली नोट की छपाई बड़े पैमाने पर हो रही है. मोतिहारी के छतौनी थाने की पुलिस ने बिहार में जाली नोट के धंधे करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. धंधेबाज बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के रहने वाले हैं. पुलिस ने शहर के एक मीट हाउस के समीप से धंधेबाज को धर दबोचा है. बता दें की धंधेबाजों के पास से आठ लाख के भारतीय जाली नोट छापने वाली प्रिंटिंग मशीन और उसमे इस्तेमाल होने वाला तीन बंडल कागज और साथ ही साथ लैपटॉप, देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया.
जाने धंधेबाज कैसे करता था जाली नोटों की छपाई
सूत्रों के अनुसार धंधेबाज पिपरा में साइबर कैफे चलाता था और वहीं पर प्रिंटर से जाली नोट छापता था। बता दें की पिपरा मार्केट स्थित इस साइबर कैफे का इतिहास भी दागदार रहा है। धंधेबाज अन्य जिलों से संदिग्ध लोगों से भी तालुक रखता था यानी इन जाली नोटों की छपाई के धंधे में एक बड़े नेटवर्क की आशंका व्यक्त की जा रही है. धंधेबाज जाली नोट छापकर विभिन्न जिलों में भेजता था। गिरफ्तार हुए धंधेबाज लेन-देन का काम करता था. दो लाख के असली नोट लेने के बाद पांच लाख का जाली भारतीय नोट उपलब्ध कराता था. गिरफ्तार हुए चारों धंधेबाजों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. इनके संबंध अन्य जिलों के संदिग्ध लोगों से भी जुड़े हैं.
धंधेबाजों के बारे में एसपी ने बताया
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों में पिपरा थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर का संदीप साहनी, पिपरा के ही बेदिबन मधुबन का राजेश कुमार, शिवहर जिला के परसौनी तैयब गांव का दीपक कुमार व कोठिया का सुबोध कुमार शामिल हैं। सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, छतौनी इंस्पेक्टर नित्यानंद चौहान, तकनीकी शाखा के एसआई मनीष कुमार, पीपराकोठी के मनोज कुमार, अंजन कुमार आदि छापेमारी मारने में शामिल थे.