Bihar: ‘आपकी कार के बोनट से धुआं निकल रहा है..’ और सेल्स मैनेजर का लैपटॉप ऐसे लेकर फरार हो गये शातिर
Bihar News: भागलपुर में ठगों ने एक प्राइवेट कंपनी के सेल्स मैनेजर को चूना लगा दिया. बाइक सवार शातिरों ने कार सवार को टारगेट किया. पीछा करते-करते वो आखिरकार अपने मकसद में कामयाब हो ही गए और मैनेजर का लैपटॉप लेकर फरार हो गए.
Bihar News: भागलपुर के जीरोमाइल चौक पर ठगों ने पहले एक कार चालक को उसके इंजन से मोबिल लीक होने का झांसा दिया. इस पर बात नहीं बनी तो थोड़ी ही दूर बढ़ने पर शातिरों ने बॉनेट से धुंआ निकलने की बात कही. यह सुन कर जैसे ही कार चालक और अधिकारी कार से उतरे वैसे ही शातिर कार की सीट पर रखे लैपटॉप सहित बैग लेकर फरार हो गये. मामला जीरोमाइल पुलिस के संज्ञान में आया. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये. इसमें बाइक सवार युवकों को लैपटॉप लेकर भागते हुए पाया गया.
सेल्स मैनेजर बने शिकार
शातिरों का शिकार हुए बासना नामक बीज कंपनी के सेल्स मैनेजर पीयूष कुमार ने बताया कि वह बेगूसराय में पोस्टेड हैं. उनका घर भागलपुर बड़ी पोस्ट ऑफिस स्थित माउंट असीसी स्कूल गली में है. मंगलवार दिन करीब सवा 12 बजे वह बेगूसराय से अपनी कार से ड्राइवर के साथ घर लौट रहे थे. विक्रमशिला सेतु पार करने के बाद ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर ट्रैफिक लाइट पर जीरोमाइल चौक पर रुके थे.
ऐसे दिया झांसा
तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके चालक को इशारा किया कि उनकी कार का मोबिल लीक है. जिस पर चालक ने ध्यान नहीं दिया. सिग्नल ग्रीन होते ही कार को आगे बढ़ा दिया. जीरोमाइल चौक के गोलंबर से हवाई अड्डा की तरफ जैसे ही कार मुड़ी तभी फिर से बाइक पर सवार दोनों युवक उनके ड्राइवर की खिड़की के पास पहुंचे और बॉनेट से धुआं निकलने की बात कहने लगे. यह सुनते ही ड्राइवर ने कार रेशम भवन के मुख्य गेट के पास रोक दी.
Also Read: वेलेंटाइन डे: बिहार में नाती-पोते वाले प्रेमी-प्रेमिका की शादी, चोरी-छिपे मिलते धराए तो पंचायत ने किया फैसला
कार से उतरे और गायब कर दिया लैपटॉप बैग
वे दोनों ही कार से आनन फानन में उतर कर कार की बॉनेट को खोल देखने लगे. किसी प्रकार का धुआं नहीं मिलने के बाद उन्होंने बॉनेट को बंद किया और वापस कार में आये तो देखा कि कार की पिछली सीट पर रखी उनकी लैपटॉप बैग सहित चोरी हो गयी. वे इस बात की शिकायत लेकर जीरोमाइल थाना पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि लैपटॉप सहित जिस बैग की चोरी हुई है उसमें काफी रकम भी मौजूद था.
Posted By: Thakur Shaktilochan