Loading election data...

Bihar Crime News: एएनएम के परिजनों का आरोप, बेटी ने नहीं की आत्महत्या, हत्या कर शव को फेंक दिया गया

बगहा मे कुछ समय पहले हुई ANM (एएनएम) की मौत को लेकर परिजनों ने आत्महत्या की बात को खारिज करते हुए ये आरोप लगाया है कि उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है.

By Ravi Ranjan | April 3, 2024 4:57 PM
an image

Bihar Crime News: बगहा शहरी पीएचसी में पदस्थापित ANM (एएनएम) ललिता कुमारी की मौत मामले में मृतिका के परिजनों ने हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेकने का आरोप लगाया है . मामले में एएनएम के पिता ने पटखौली ओपी मे लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है .

गौरतलब हो कि रविवार की देर रात रेल आरपीएफ बगहा एवं पटखौली थाना की पुलिस ने नगर के कैलाशनगर समीप से रेल ट्रैक से एएनएम ललिता कुमारी लखीसराय निवासी के शव को बरामद किया था. पोस्टमार्टम के बाद शव को सोमवार को दोपहर में मृतका के पिता कृष्णनंदन प्रसाद ,मां मंजू देवी व मामा पंकज कुमार को आदि को शव सौंप दिया था . इस मामले में पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या से जोड़ कर देख रही थी . लेकिन एएनएम के पिता कृष्णानंद प्रसाद ने बेटी के हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मामले की जांच की मांग की है .मृतक के पिता का कहना है कि ललिता की सगाई 23 मार्च को हुई थी .और 24 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी . जिसको लेकर वह खुश थी . और घर से दो दिन पूर्व ही अपने ड्यूटी पर आई थी कि उसकी मौत की सूचना उन्हे मिली . उन्होंने आशंका जताई की उसकी बेटी की हत्या कर शव को किसी ने ट्रैक पर फेंक दिया था .

इधर इस बाबत शहरी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी डा. राजेश सिंह नीरज ने बताया कि एएनएम ललिता जनवरी 2021 से पीएचसी में कार्यरत थी. रविवार को वह छुट्टी पर थी . रात को उसकी मौत की सूचना मिली . इधर पटखौली थाना प्रभारी अनीष कुमार का कहना है कि एएनएम के परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है .

Exit mobile version