Loading election data...

Bihar Crime News: गोपालगंज में होमगार्ड जवान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल

Bihar Crime News: गोपालगंज(Gopalganj) जिले के एकडरेवां गांव में मंगलवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने थावे थाने में तैनात जवान बोला सिंह (55) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. हत्या की वजह जमीन विवाद बताया गया है. वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर बवाल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2021 5:39 PM

गोपालगंज (Gopalganj) जिले के एकडरेवां गांव में मंगलवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने थावे थाने में तैनात होमगार्ड जवान भोला सिंह (55) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. हत्या की वजह जमीन विवाद बताया गया है. वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर बवाल किया. सदर अस्पताल में हंगामा करने के बाद शहर में उपद्रव किया.

उसके बाद चैनपट्टी के समीप घंटों एनएच-28 जाम किया. मृतक होमगार्ड जवान पर इसके पहले बीते 26 नवंबर को भी अपराधियों ने गोली चलायी थी, जिसमें पैर में गोली लगने के कारण उनकी जान बच गयी थी. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी होने के बाद स्पीडी ट्रॉयल चलाकर सजा दिलायी जायेगी.

परिजनों ने बताया कि सुबह होमगार्ड जवान भोला सिंह अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे, रास्ते में घर के आधा किलोमीटर की दूरी पर बाइक से पहुंचे चार-पांच अपराधियों ने घेर लिया और उन पर अंधाधुंध गोलियां चलायी, जिसमें होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गयी.

हत्या के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. वहीं वारदात की सूचना मिलने पर परिजन भोला सिंह को सदर अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

चार घंटे तक जाम रहा हाइवे

सदर अस्पताल परिसर में ही परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ बवाल शुरू कर दिया. पुलिस जब अस्पताल में पहुंची तो परिजन शव को लेकर पोस्ट ऑफिस चौक के पास कलेक्ट्रेट रोड का जाम कर दिया. उसके बाद बंजारी मोड़ और नगर थाने के चैनपट्टी के पास एनएच 28 को जाम किया गया. टायर लगाकर आगजनी भी की गयी. करीब चार घंटे तक हंगामा और उपद्रव होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करायी.

Also Read: Bihar News: Corona Vaccine पर CM नीतीश का बड़ा बयान, बोले- पहले दौर में इन्हें दी जाएगी वैक्सीन

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version