जमुई में दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया, मचा कोहराम

Jamui crime news: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही परिजन व ग्रामीणों के द्वारा महिला के शव को फंदे से उतार लिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2022 10:00 PM

Bihar crime: जमुई: सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के जलैय दोस्तनी गांव में बीते सोमवार को एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. महिला का शव घर के अंदर फंदे से लटका पाया गया. इस मामले में मृतक महिला के पिता द्वारा पति व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा सिकंदरा थाना में दर्ज कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

फंदे से लटका मिला शव

जानकारी के मुताबिक जलैय दोस्तनी गांव निवासी राकेश चौधरी की पत्नी रजनी कुमारी का शव बीते सोमवार की शाम घर के अंदर फंदे से लटका पाया गया. इस मामले में रजनी के पिता जमुई सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव निवासी पन्ना चौधरी ने सिकंदरा थाना में आवेदन देकर दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

क्या है मामला?

महिला के पिता पन्ना चौधरी द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक रजनी कुमारी की शादी करीब चार साल पूर्व हिन्दू रीति रिवाज के साथ जलैय दोस्तनी गांव निवासी राजो चौधरी के पुत्र राकेश कुमार के साथ हुई थी. दो वर्ष पूर्व रजनी ने एक बच्ची को भी जन्म दी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही रजनी के पति राकेश कुमार, ससुर राजो चौधरी, मेरे दामाद का भाई पंकज चौधरी दहेज के रुप में एक लाख रुपये की मांग करने लगे थे. उक्त लोग लगातार मेरी बेटी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. जिसे लेकर हमलोगों ने कई बार समझाने का भी काम किया था. मृतका रजनी के पिता पन्ना चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज की राशि नहीं देने के कारण मेरे समधी राजो चौधरी, दामाद राकेश कुमार व दामाद के भाई पंकज चौधरी ने मिलकर मेरी पुत्री को साड़ी के फंदे से फांसी लगा कर उसकी हत्या कर दी.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही परिजन व ग्रामीणों के द्वारा महिला के शव को फंदे से उतार लिया गया था. जिसके बाद पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. पुलिस ने मृत महिला के पति राकेश कुमार व ससुर राजो चौधरी को गिरफ्तार कर छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version