गुनाहों का जिला बनता जा रहा ‘बापू की कर्मभूमि’ चंपारण, जीजा ने साली की गलत VIDEO बनाकर की यह अजीब मांग

Bihar crime: शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन के घर आयी एक नाबालिग का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो उसके सगे जीजा ने ही बना ली थी. हालांकि शिकायत मिलने के बाद आरोपी जीजा जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2022 8:08 PM

पश्चिमी चम्पारण (नरकटियागंज) : सोशल मीडिया पर किसी की निजता भंग करने का मामला हो या फिर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी शिकारपुर पुलिस ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त एक्शन के मूड में है. एक ऐसे ही मामले में पुलिस ने न केवल एक नाबालिग के पिता के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की, बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया.

क्या है मामला ?

दरअसल, शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन के घर आयी एक नाबालिग का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो उसके सगे जीजा ने ही बना ली थी. फोटो व वीडियो के आधार पर नाबालिग से जबरन शादी का दबाव बनाने लगा. मामले की भनक जब नाबालिग के पिता को लगी तो उसने शिकारपुर थाने में आवेदन सौंपा. आवेदन मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और FIR दर्ज कर ली.

आरोपी को पुलिस ने दबोचा

FIR में पीड़ित पिता ने अपने दामाद जमालुद्दीन अंसारी को आरोपित किया है. आरोप है कि वर्ष 2014 में उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी जमालुद्दीन अंसारी के साथ की थी. बेटी के दाम्पत्य जीवन से दो बेटी व एक बेटा है. जीजा साली का रिश्ता होने के चलते उसने उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और फोटो खींच लिया. अब आरोपी वीडियो व फोटो का डर दिखाकर उसकी नाबालिग बेटी से शादी का दबाव बना रहा है. जिसके कारण उसकी बड़ी बेटी जहर खाने व जान गंवाने को विवश हो गयी है.

सख्त कार्रवाई की जाएगी

इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित नाबालिग से शादी नहीं होने पर गलत वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था.

Next Article

Exit mobile version