बिहार में आए दिन भीड़ दे रही तालिबानी सजा, पेड़ व खंभे से बांधकर पीटने वाली हाल की 5 घटनाएं जानिए..

बिहार में किसी घटना को अंजाम देने वाले आरोपित या ऐसे मामले के संदिग्ध अगर लोगों के हत्थे चढ़ जाए तो उसे भीड़ ही सजा देने में नहीं चूकती. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जब किसी संदिग्ध को पेड़ व खंभे से बांधकर पीटा जाता है. जानिए ऐसे 5 ताजा मामलों को...

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 4, 2023 1:19 PM

Listicle Story: बिहार में इन दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां भीड़ खुद इंसाफ करने जुट जाती है. अगर किसी मामले के आरोपित को या संदिग्ध को ग्रामीण पकड़ते हैं तो उन्हें बेरहमी से पीटा जाता है. कई मामलों में गंभीर जख्म से आरोपित की मौत भी हो जाती है तो कई मामलों में किसी तरह पुलिस के द्वारा आरोपित को भीड़ से सुरक्षित निकाल लिया जाता है और उसकी जान बचा ली जाती है. जानिए हाल के कुछ मामलों को..

1) मुंगेर में बच्चा चोर समझकर युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के राजा रानी तालाब से एक तीन साल की बच्ची को मोटर साइकिल पर बैठाकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसे पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की. सूचना पर जब खड़गपुर पुलिस पहुंची तो युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. युवक खगड़िया जिला के अलौली गांव निवासी गुलाब यादव का पुत्र रुपेश यादव है. बताया जाता है कि शनिवार को राजा रानी तालाब के समीप घर के सामने खेल रहे दिलीप बिंद की तीन साल की पुत्री अंजली कुमारी को नशे में धुत रुपेश कुमार यादव अपनी बाइक पर बैठा कर ले जाने लगा, जिसे बच्ची की दादी ने देख लिया और वह शोर मचाने लगी. ग्रामीणों ने खदेड़कर मोटर साइकिल सवार को पकड़ा और उसे पेड़ से बांध दिया. ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की. साथ ही खड़गपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही खड़गपुर थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंचकर बाइक के साथ उक्त युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ थाना लेकर चली गयी. पूछाताछ में उसने अपना घर खगड़िया जिला के अलौली बताया. इधर ब्रेथ एनालाइजर से जांच के उपरांत रुपेश यादव के शराब पीने की पुष्टि हुई है.

बिहार में आए दिन भीड़ दे रही तालिबानी सजा, पेड़ व खंभे से बांधकर पीटने वाली हाल की 5 घटनाएं जानिए.. 5
2) जमुई में छेड़खानी के आरोपित को पोल में बांधकर पीटा

जमुई नगर परिषद क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ले में शनिवार को एक मनचले युवक को एक युवती से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया. नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को पकड़ बिजली के पोल में बांधकर जमकर पिटाई कर दी. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा 112 नंबर की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस टीम ने उक्त युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के अचहरी गांव निवासी ब्रह्मदेव साव के पुत्र मुन्ना साव के रूप में हुई .बताया जाता है नीमारंग मुहल्ले की एक युवती घर का सामान खरीदने दुकान जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में मुन्ना साव छेड़खानी करने लगा. युवती ने इसका विरोध किया. लेकिन वह छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आ रहा था. इसके बाद युवती ने शोर कर स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी, तो वह भागने लगा. स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ा व बंधक बना लिया. बिजली के पोल से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. 112 नंबर पुलिस टीम के एसआइ विजय यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि नीमारंग मुहल्ला में ग्रामीण एक युवक को बंधक बनाकर पीट रहे हैं. सूचना के बाद जब नीमारंग मुहल्ला पहुंचा, तो लोगों ने बताया कि युवक एक युवती से छेड़छाड़ कर रहा था. उन्होंने बताया कि युवक को इलाज के बाद थाना ले जाया गया.

बिहार में आए दिन भीड़ दे रही तालिबानी सजा, पेड़ व खंभे से बांधकर पीटने वाली हाल की 5 घटनाएं जानिए.. 6
3) कटिहार में बंधक बनाकर बाल मुंडा, चप्पल की माला पहनाकर घुमाया

कटिहार जिले में बरारी के सेमापुर ओपी क्षेत्र में एक महिला से मिलने गये युवक को परिजनों व स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसे बंधक बनाकर उसके बाल मुंड दिए तथा चप्पल की माला पहनाकर उसे घुमाया. घटना की जानकारी मिलते ही सेमापुर ओपी पुलिस कांबर पहुंची तथा बंधक युवक को छुड़ाते हुए उसे अपने साथ सेमापुर ओपी थाना लेकर गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी के काबर पंचायत वार्ड नंबर 9 पिपरिया टोला में एक महिला से मिलने गये युवक आनंद कुमार को परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा महिला के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई की. उनलोगों का गुस्सा इतने में भी ठंडा नहीं हुआ. आरोपित को खूंटे से बांध दिया तथा उसके सर के बाल व दाढ़ी आधा मुंड डाला. इसके बाद उसे चप्पल की माला पहना दिया. सूचना मिलते ही सेमापुर ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा ग्रामीणों के बंधक से युवक को छुड़ाते हुए उसे अपने कस्टडी में लेते हुए सेमापुर ओपी लेकर पहुंची.

बिहार में आए दिन भीड़ दे रही तालिबानी सजा, पेड़ व खंभे से बांधकर पीटने वाली हाल की 5 घटनाएं जानिए.. 7
4) जहानाबाद में युवक को पीटकर थूक चटवाया

जहानाबाद के टेहटा ओपी क्षेत्र में रविवार को साइकिल से कोचिंग जा रही एक छात्रा को एक मनचले छात्र ने बीच रास्ते में रोक दिया और उससे छेड़छाड़ करने लगा. जिसका विरोध छात्रा ने किया तथा शोर मचाया. लड़की व वहां जमा हुए लोगों ने छात्र की जमकर धुनाई कर दी. साथ ही मनचले छात्र से बीच सड़क पर ही थूक भी चटवाया. उसके बाद उसे छोड़ दिया. वहीं इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

5) मोबाइल चोरी के आरोप में पोल से बांधकर पीटा

समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के पुनास बिदौलिया गांव में कुछ युवकों ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को बिजली के पोल से बांधकर जमकर पीटा था. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी की पहचान पुनास बदौलिया गांव के पंकज साह के रूप में की गयी. मंगलवार को पिटायी का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक युवक उसे पोल से बांधकर भीड़ के सामने पीटता हुआ नजर आया. जख्मी युवक ने पुलिस को दिये बयान में चार युवकों को आरोपित किया है. बताया कि सोमवार देर शाम गांव के ही सुबोध राम नामक उसके दोस्त ने उसे अपने घर पर बुलाया था, जहां खाने पीने के बाद देर रात उसके जेब में किसी ने मोबाइल रख दिया, फिर चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई की. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त करा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

बिहार में आए दिन भीड़ दे रही तालिबानी सजा, पेड़ व खंभे से बांधकर पीटने वाली हाल की 5 घटनाएं जानिए.. 8

Next Article

Exit mobile version