Bihar Crime News: 3 फीट जमीन के लिए महिला की गोली मारकर हत्या, भाग रहे आरोपी को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला

Bihar Crime News, Begusrai News: बेगूसराय जिले के उलाव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर बदमाश ने एक महिला की गोलीमार कर हत्या कर दी. वहीं भागने के दौरान भीड़ ने उस बदमाश को पकड़ कर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जिसकी मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2020 5:56 PM

Bihar Crime News, Begusrai News: बेगूसराय जिले के उलाव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर बदमाश ने एक महिला की गोलीमार कर हत्या कर दी. वहीं भागने के दौरान भीड़ ने उस बदमाश को पकड़ कर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जिसकी मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी.

मृतक महिला की पहचान उलाव निवासी सुबोध साह की 35 वर्षीय पत्नी नीतू देवी के रूप में की गयी. वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे मृतक आरोपी की पहचान मचहा निवासी जयशंकर सिंह के रूप में की गयी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. एसडीपीओ राजन सिंह मय पुलिसबल घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. इसके साथ मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के संबंध में मृतक नीतू देवी के पति सुबोध साह ने बताया कि घर के पीछे ही जयशंकर सिंह से 3 फीट रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था.सोमवार की शाम भी उनलोगों के द्वारा घर पर पहुंच कर धमकी दी गयी और मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे घर के पास ही नीतू देवी की गोलीमार कर हत्या कर दी.

आरोपी मृतक जयशंकर सिंह के परिजनों ने बताया कि सुबोध साह कर्ज के रूप में लाखों रुपये हमसे उधार लिया हुआ था.उधार का रुपया मांगे जाने पर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी.वहीं घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है. शीघ्र ही पूरे मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा. घटना की जानकारी मिलते ही मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों से मुलाकात की.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version