बिहारशरीफ में LIC अधिकारी की सरेआम पीट पीटकर हत्या, बचाव में पहुंचे भाई पर भी हमला, LJP नेता पर केस

Bihar Crime News: बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले के बिहार शरीफ (Bihar Sharif) में एक दिल दहला देने वाले घटना घटी है. यहां रविवार दोपहर एलआईसी अधिकारी (LIC Officer) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बीच-बचाव में उतरे एलआईसी अधिकारी के बड़े भाई को भी मार-पीट कर अधमरा कर दिया. मृतक एलआईसी के विकास अधिकारी प्रवीण कृष्ण (54) दिल्ली में पोस्टेड थे. वो हाल ही में अवकाश पर अपने घर लौटे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2021 6:51 PM
an image

रणजीत सिंह. (बिहारशरीफ): बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले के बिहार शरीफ (Bihar Sharif) में एक दिल दहला देने वाले घटना घटी है. यहां रविवार दोपहर एलआईसी अधिकारी (LIC Officer) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बिहारशरीफ के झींग नगर मोहल्ले में रविवार की दोपहर करीब एक बजे सरेआम 15 से 20 बदमाशों ने एलआइसी के विकास अधिकारी की बेरहमी से लाठी- डंडे से पीट- पीटकर हत्या कर दी. बीच बचाव करने आये उनके मंझले भाई को मारपीट कर अधमरा कर दिया.

मृतक 54 वर्षीय प्रवीण कुमार नई दिल्ली स्थित एलआइसी ऑफिस में विकास अधिकारी व झींग नगर मोहल्ले के निवासी थे. जख्मी भाई सुदर्शन कृष्ण बिहारशरीफ एलआइसी शाखा में सहायक प्रबंधक हैं. जख्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जख्मी भाई का झींग नगर मोहल्ले स्थित आवासीय जमीन के विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा था.

जमीन के एक भाग पर मंदिर बना था. इसी का विवाद कुछ लोगों से चल रहा था. घटना के दिन इस विवाद ने अचानक तूल पकड़ लिया और 15 से 20 की संख्या में उनके घर पहुंचे बदमाशों ने एलआइसी अधिकारी प्रवीण कृष्ण को सरेआम घर से खींच लिया और लाठी डंडे से तब तक पीटते रहे, तब तक उनकी मौत नहीं हो गयी. जख्मी भाई सुदर्शन कृष्ण ने बताया कि इस पूरे घटना की फुटेज घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद है.

इस संबंध में उन्होंने लोजपा के पूर्व प्रदेश सचिव सह अस्थावां विधानसभा एरिया के प्रत्याशी छोटे लाल यादव समेत 15 को नामजद व कई को अज्ञात बनाकर बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जख्मी ने बताया कि घटना की तुरंत सूचना पुलिस को दी गयी थी. लेकिन डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अगर समय रहते पुलिस पहुंच जाती तो उनके भाई की जान बच सकती थी.

इधर, सदर डीएसपी शिवली नोमानी ने बताया कि घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये उनके संभावित ठिकानों पर निरंतर छापेमारी की जा रही है. शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया गया है. हादसे के बाद परिजनों में जहां कोहराम मच गया है, वहीं एलआइसी कर्मियों ने इस घटना में संलिप्त सभी बदमाशों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.

Also Read: Bihar News: नालंदा में प्रसाद खाने के बाद 500 लोगों की तबीयत बिगड़ी, उल्टी-पेट दर्द से मची चीख-पुकार, पूरे गांव में हड़कंप

Posted By: Utpal Kant

Exit mobile version