Bihar Crime News: पटना में शराब माफियाओं ने युवक को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस
Bihar Crime News: पटना (patna) के दीघा थाना क्षेत्र के नकटा दियारा में शराब के धंधे से जुड़े लोगों ने मारपीट के बाद अपने ही मुहल्ले एक युवक को गोली मार दी. जख्मी युवक को इलाज के लिए पाटलिपुत्र स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया. घटना रविवार की शाम करीब पांच बजे की है.
Patna News: पटना के दीघा थाना क्षेत्र के नकटा दियारा में शराब के धंधे से जुड़े लोगों ने मारपीट के बाद अपने ही मुहल्ले एक युवक को गोली मार दी. जख्मी युवक को इलाज के लिए पाटलिपुत्र स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया. घटना रविवार की शाम करीब पांच बजे की है.
जख्मी युवक का नाम उपेंद्र राय उर्फ डोलक राय का बेटा गोरख राय है. गोली मारने वाले में रत्नेश, राकेश, राहुल व एक सरपंच का बेटा बताया जा रहा है. इधर पुलिस चारों आरोपितों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक रत्नेश सहित सभी आरोपित शराब का धंधा करते है. शनिवार की शाम रुपये की लेनदेन में रत्नेश ने गोरख के चचेरे भाई से शराब के नशे में मारपीट कर ली. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह मामला शांत तो हो गया.
लेकिन अगले दिन रत्नेश गोरख व उसके भाई मध्य विद्यालय के पास धोखे से बुलाया और मारपीट व गाली-गलौज करने लगा. अपने चचेरे भाई को पिटता देख गोरख बीच-बचाव करने लगा तभी अपराधियों ने गोली चला दी जो उसके दाहिने कंधे के पास लगी.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भीड़ को आते देख सभी अपराधी बाइक से दानापुर के रास्ते फरार हो गये.पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की है. हालांकि एक ही गोली जख्मी युवक को लगी.
दीघा थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गोली चलाने वाले शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शरू कर दी है. इस संबंध में जख्मी युवक के परिजनों द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा. परिजनों के मुताबिक चार लोगों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस को रत्नेश, राकेश समेत सभी के नाम व पते की जानकारी मिल गयी है.
Posted By: Utpal kant