Bihar Crime News: खुसरूपुर में बिस्तर पर मृत हालत में मिली विवाहिता, गला घोंटकर हत्या का आरोप
Bihar Crime News: दोपहर 2:00 बजे उसका 15 वर्षीय बेटा स्कूल से घर आया तो मां को पलंग पर सोया पाया.मां नहीं उठी तो उसने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने संगीता को उठाया तो देखा कि वह मृत अवस्था में बेड पर पड़ी थी. उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
पटना के खुसरूपर थाना क्षेत्र के हरदासबीघा गांव में विवाहिता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मौसिमपुर निवासी राजद नेता महेंद्र सिंह की पुत्री संगीता देवी की शादी 13 साल पूर्व भाजपा नेता अवधेश सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था. महेंद्र सिंह ने अपनी पुत्री की दहेज प्रताड़ना में गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप मृतका के पति अवधेश सिंह सहित अन्य पारिवारिक सदस्यों पर लगाया है.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता अवधेश सिंह की पत्नी संगीता देवी की अपने घर में ही किसी बात को लेकर देवर से झगड़ा हुआ था, जिसे लेकर संगीता देवी ने थाने में लिखित शिकायत की थी. इसी बात को लेकर अवधेश ने पत्नी को घरेलू विवाद को आपस में सुलझा लेने की बात कह कर वह पटना चला गया था.
दोपहर 2:00 बजे उसका 15 वर्षीय बेटा स्कूल से घर आया तो मां को पलंग पर सोया पाया.मां नहीं उठी तो उसने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने संगीता को उठाया तो देखा कि वह मृत अवस्था में बेड पर पड़ी थी. उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजना चाहा तो महेन्द्र सिंह के समर्थकों ने हत्या के आरोपित अवधेश सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को ले सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमॉडम रिपोर्ट आने के बाद ही यह मामला साफ होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.
Posted by: Radheshyam Kushwaha