Bihar Crime News: नालंदा जिले के हिलसा व्यवहार न्यायालय के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जय किशोर दूबे की गाड़ी में गुरुवार की शाम एक बाइक सवार ने उस समय धक्का मार दी, जब वे अदालत से अपना आवास लौट रहे थे. यह घटना सूर्य मंदिर तालाब के पास घटी. घटना के बाद कार चालक ने बाइक सवार युवक को पकड़ कर पिटाई कर दिया.
जिसके विरोध में बाइक सवार युवक ने न्यायाधीश की कार पर ईंट पत्थर से प्रहार कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसी बीच चालक उनकी कार को लेकर आवास चला गया. इसके बाद बाइक सवार युवक की ओर से आधा दर्जन से अधिक युवकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा किया. इसी क्रम में तीन चार चक्र गोलियां भी चलाई गई.
हालांकि गोलीबारी के पूर्व न्यायधीश श्री दूबे अपने आवास पर पहुंच चुके थे. इस संबंध में हिलसा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि न्यायाधीश महोदय पर कोई जानलेवा हमला नहीं किया गया है. उनकी कार में एक बाइक ने हल्का का धक्का मारा था.
इसके विरोध में कार चालक ने बाइक सवार युवक को पकड़कर मारपीट किया था. इसी घटना के प्रतिशोध में न्यायाधीश के घर वापस लौटने के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा घटनास्थल पर हवाई फायरिंग की गई है. चालक के बयान पर हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Posted By: Utpal kant