Bihar Crime News: बिहार में जज की गाड़ी पर हमला, बदमाशों ने कार के शीशे तोड़े, गोली भी चलाई

Bihar Crime News: नालंदा जिले के हिलसा व्यवहार न्यायालय के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जय किशोर दूबे की गाड़ी को पहले तो बाइक से टक्कर मारी. फिर विवाद बढ़ा तो मनबढ़ों ने कार पर हमला बोल दिया. भीड़ जुटी तो पिस्टल निकाल कर कई राउंड गोली भी चलाई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2020 11:00 AM

Bihar Crime News: नालंदा जिले के हिलसा व्यवहार न्यायालय के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जय किशोर दूबे की गाड़ी में गुरुवार की शाम एक बाइक सवार ने उस समय धक्का मार दी, जब वे अदालत से अपना आवास लौट रहे थे. यह घटना सूर्य मंदिर तालाब के पास घटी. घटना के बाद कार चालक ने बाइक सवार युवक को पकड़ कर पिटाई कर दिया.

जिसके विरोध में बाइक सवार युवक ने न्यायाधीश की कार पर ईंट पत्थर से प्रहार कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसी बीच चालक उनकी कार को लेकर आवास चला गया. इसके बाद बाइक सवार युवक की ओर से आधा दर्जन से अधिक युवकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा किया. इसी क्रम में तीन चार चक्र गोलियां भी चलाई गई.

हालांकि गोलीबारी के पूर्व न्यायधीश श्री दूबे अपने आवास पर पहुंच चुके थे. इस संबंध में हिलसा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि न्यायाधीश महोदय पर कोई जानलेवा हमला नहीं किया गया है. उनकी कार में एक बाइक ने हल्का का धक्का मारा था.

Also Read: Liquor Ban in Bihar: विपक्षी नेताओं के बाद अब शराब निर्माताओं की मांग, सीएम नीतीश तत्काल वापस लें शराबबंदी कानून

इसके विरोध में कार चालक ने बाइक सवार युवक को पकड़कर मारपीट किया था. इसी घटना के प्रतिशोध में न्यायाधीश के घर वापस लौटने के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा घटनास्थल पर हवाई फायरिंग की गई है. चालक के बयान पर हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Also Read: Bihar News: भारी मात्रा में हथियार और वर्दी के साथ एरिया कमांडर ने किया सरेंडर, कहा- पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बना नक्सली

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version